एमडी पैथालॉजिस्ट न होने पर रजिस्टे्रशन होगा कैंसिल,३३ पैथालॉजी लैब संचालकों को थमाया नोटिस

छिंदवाड़ा एमडी पैथालॉजिस्ट न होने पर रजिस्टे्रशन होगा कैंसिल,३३ पैथालॉजी लैब संचालकों को थमाया नोटिस

Sanjana Namdev
Update: 2023-04-08 09:55 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर समेत जिले में संचालित ३३ पैथालॉजी लैब संचालकों को गुरुवार को सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया ने नोटिस जारी किया है। संचालकों को हिदायत दी गई है कि निरीक्षण के दौरान लैब में एमडी पैथालॉजिस्ट नहीं मिलते है तो रजिस्ट्रेशन निरस्त कर संचालक पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल स्वास्थ्य संचालनालय के निर्देश है कि लैब में पैथालॉजिस्ट की उपस्थिति में ही सभी जांच की जाए और रिपोर्ट डॉक्टर द्वारा जारी की जाएगी। इस आदेश के बाद भी शहर समेत जिले में संचालित अधिकांश पैथालॉजी लैबों में एमडी पैथालॉजिस्ट की गैर मौजूदगी में मरीज की ब्लड या अन्य जांच हो रही है और पैथालॉजिस्ट के डिजिटल साइन कर जांच रिपोर्ट जारी कर दी जाती है। इस तरह की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीएमएचओ ने सभी को नोटिस जारी किया है।  
एड्वांस लैब में नहीं मिले थे डॉक्टर-
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परासिया रोड स्थित एड्वांस पैथालॉजी लैब में दबिश दी थी। निरीक्षण के दौरान यहां भी डॉक्टर नहीं मिले थे। टीम ने लैब बंद कराने के साथ रिपोर्ट सीएमएचओ को सौंपी थी। सीएमएचओ ने संचालक को नोटिस जारी किया है, संतोषजनक जवाब न मिलने कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News