आर.आर.टी टीम अपने क्षेत्रो मे लगातार करे भ्रमणः-कलेक्टर कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को राकने लिए रहे सजगः-राजीव रंजन मीना!

आर.आर.टी टीम अपने क्षेत्रो मे लगातार करे भ्रमणः-कलेक्टर कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को राकने लिए रहे सजगः-राजीव रंजन मीना!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-07-09 09:19 GMT

डिजिटल डेस्क | सिंगरौली कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के सभावनाओ को जिले मे रोकने हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा व्यापक तैयारिया कराई जा रही है। इसी क्रम मे आज कलेक्ट्रेट सभागार मे आर.आर.टी टीम की बैठक आयोजित कर निर्देश दिये गये कि आर.आर.टीम लगातार पूर्व के भाति अपने आवंटित क्षेत्रो का भ्रमण करे। उन्होन कहा कि अपने अपने क्षेत्रो मे सामाजिक दूरी के नियमो का पालन कराये बाजारो मे बिना मास्क के घूमने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करे।

उन्होने निर्देश दिया कि ऐसी दुकानो मे जहा अधिक भीड़ एकात्रित होती है तथा कोविड गाईड लाईन का पालन नही किया जा रहा है ऐसे प्रतिष्ठानो दुकानो को तीन दिन के लिए बंद करने की कार्यवाही करे। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रो मे अधिक से अधिक व्यक्तियो का टीकाकरण कराये। उन्होने कहा कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि टीकाकरण केन्दो पर पात्र व्यक्तियो का आयुष्मान कार्ड बनाने का भी कार्य कराये ताकि पात्र व्यक्ति आयुष्मान योजना का लाभ मिल सके। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, एसडीएम ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News