गुरु पूर्णिमा पर साईं को 5 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा

गुरु पूर्णिमा पर साईं को 5 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-12 07:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, शिर्डी। गुरु पूर्णिमा उत्सव के 3 दिनों में भक्तों ने साईं के चरणों में गुरु दक्षिणा के रूप में 5 करोड़ 50 लाख रुपए का चढ़ावा चढ़ाया है। श्रद्धालुओं ने सवा दो किलो सोने व साढ़े 8 किलो चांदी अर्पण की। 

शिर्डी में साईं भक्तों की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है। साईं को गुरु मानने वाले लाखों श्रध्दालु गुरु पूर्णिमा उत्सव के मौके पर शिर्डी पहुंचकर गुरु के चरणों में नतमस्तक हुए और अपने माली हालत के अनुसार गुरु दक्षिणा अर्पण की। गुरू पूर्णिमा उत्सव के 3 दिनों में साई के चरणो में 5 करोड़ 50 लाख रुपए का दान अर्पण किया गया। दक्षिण दानपेटी से 2 करोड़ 94 लाख, दान काउंटर से 1 करोड़ 4 लाख, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 29 लाख, ऑनलाइन के माध्यम से 22 लाख, चेक-डीडी के माध्यम से 31 लाख तथा 60 लाख रुपए का सवा दो किलो सोना व साढ़े आठ किलो चांदी मिली। पिछले साल की तुलना में इस बार उत्सव के दौरान 1 करोड़ 40 लाख रुपए का अधिक दान मिला। साईं संस्थान के प्रसादालय से दो लाख भक्तों ने प्रसाद का लाभ उठाया व 1 लाख 75 हजार अतिरिक्त लडडू के पैकेट की बिक्री हुई।