53 साल पुराने पुल पर मंडराया खतरा, 30 गांव होंगे प्रभावित

53 साल पुराने पुल पर मंडराया खतरा, 30 गांव होंगे प्रभावित

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-26 03:50 GMT
53 साल पुराने पुल पर मंडराया खतरा, 30 गांव होंगे प्रभावित

बड़वानी।  बारिश से पहले ही जिले में खतरा मंडराने लगा है। जिला मुख्यालय के समीप राजघाट स्थित नर्मदा पर 1964 में बना पुल भी सरदार सरोवर परियोजना की डूब में जलमग्न होगा। बड़वानी और धार जिलेे को जोड़ने वाला यह पुल करीब 53 वर्ष पुराना होकर खंडवा-बड़ोदरा स्टेट हाईवे पर स्थित है। हालांकि स्टेट हाईवे का बायपास बनने के साथ ही छोटी कसरावद के समीप बड़ा पुल बन चुका है। इस पुल के डूब जाने से धार जिले के चिखल्दा, सुसारी व निसरपुर क्षेत्र के करीब 30 गांवों के लोगों को बड़वानी आने के लिए 15 किमी का फेरा लगाना होगा। धार जिले के उक्त क्षेत्र के लोग आज भी स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि कार्यों के लिए बड़वानी आते-जाते हैं।​राजघाट पुल का उद्घाटन मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री पं. द्वारकाप्रसाद मिश्र ने फरवरी 1964 में किया था।