नशे में चला रहा था स्कूल बस, दुर्घटना में 7 बच्चे गंभीर

नशे में चला रहा था स्कूल बस, दुर्घटना में 7 बच्चे गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-20 06:02 GMT
नशे में चला रहा था स्कूल बस, दुर्घटना में 7 बच्चे गंभीर

डिजिटल डेस्क, वर्धा। कोटंबा-धपकी मार्ग पर बुधवार सुबह बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस अनिंयत्रित होकर पलट गई। बस ड्राइवर नशे में धुत था। नशे में होने के कारण चालक बस पर अपना नियंत्रण नहीं बना सका और बस पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार 7 बच्चे घायल हो गए। बस में 13 विद्यार्थी सवार थे। घायलों का सेलू स्थित ग्रामीण अस्पताल में उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार सेलू स्थित शारदा ज्ञान मंदिर उच्च प्राथमिक शाला की बस में केलझर व धपकी से 13 विद्यार्थी लेकर स्कूल के लिए निकली थी। धपकी-कोटंबा मार्ग के पास ही नशेड़ी चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। दुर्घटना में जाह्नवी नितेश चौधरी, शेख तौफिक शेख नजीर, आदित्य राकेश कालसर्पे, छकुली गणेश कोहले, सुहानी नागोराव उईके, रौनक अमिर पठान, कुणाल विठ्ठल वैद्य घायल हुए हैं। बस चालक सुरेश कोलबाजी देवलीकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।