जिले में कोविड -19 टीकाकरण का द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ, 1 मार्च 2021 को 525 लोगों का हुआ टीकाकरण!

जिले में कोविड -19 टीकाकरण का द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ, 1 मार्च 2021 को 525 लोगों का हुआ टीकाकरण!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-03-02 09:21 GMT
जिले में कोविड -19 टीकाकरण का द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ, 1 मार्च 2021 को 525 लोगों का हुआ टीकाकरण!

डिजिटल डेस्क | देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .एमपी शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 1 मार्च 2021 से कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति एवम 45 से 59 के को-मॉर्बिड के हितग्राही के साथ छुटे हुए हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का वैक्सीनेशन हुआ।

द्वितीय चरण के प्रथम दिवस को 525 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के 24 व्यक्तियों का एवम 45 से 59 वर्ष के को-मॉर्बिड के 05 व्यक्तियों का तथा छुटे हुए हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर में 496 का टीकाकरण हुआ । शासन के निर्देशानुसार आगामी कोविड-19 टीकाकरण सत्र बुधवार, गुरुवार ओर शनिवार को आयोजित किये जायेंगे।

सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि जिले में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर के पश्चात 1 मार्च 2021 से कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति एवम 45 से 59 के को-मॉर्बिड के हितग्राही पात्र हैं।

प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर जिनका किसी कारणवश कोविंन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया एवं टीकाकरण नहीं हुआ है वह भी अपना रजिस्ट्रेशन करा कर टीकाकरण करवाएं। कोविड-19 टीकाकरण हेतु संबंधित व्यक्ति आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड साथ में लेकर आये। सभी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें मुह पर हमेशा मास्क लगाकर रखें ,2 गज की दूरी बनाए रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं सैनिटाइजर का उपयोग करे अथवा साबुन से बार-बार अपने हाथ धोएं कोविड-19 के बचाव हेतु सावधानियां रखना महत्वपूर्ण है।

जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है वह भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें एवं अपने को सुरक्षित करते हुए अपने परिवार समाज जन को सुरक्षित रखें।

Tags:    

Similar News