सेक्टर अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर ली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी!

सुविधाओं की जानकारी सेक्टर अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर ली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-12-08 11:06 GMT
सेक्टर अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर ली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी!

डिजिटल डेस्क | आगर-मालवा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत 227 ग्राम पंचायतों के कुल 631 मतदान केन्द्रों पर तीन चरणों में सम्पन्न होना है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में प्रथम चरण में विकासखण्ड आगर में, द्वितीय चरण में बड़ौद तथा तृतीय चरण में सुसनेर एवं नलखेड़ा विकासखंड में चुनाव संपन्न होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को निर्वाचन हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियों ने अपने सेक्टर क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मिनिमम एश्योर्ड फैसिलिटी का भौतिक सत्यापन किया।

सेक्टर अधिकारियों ने जिन मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं में कमी पाई गई वहाँ तत्काल निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को दिए। सेक्टर अधिकारी उप संचालक, पशु पालन विभाग डॉ. एसव्ही कोसरवाल ने सेक्टर क्रमांक- 15 के मतदान केन्द्र 62, 63, 96, 99, 100, 101, 102, 103 को भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। सेक्टर ऑफिसर सेक्टर क्रमांक- 09, श्री एसश्री कुमार द्वारा आज ग्राम पंचायत मलवासा ,हड़ाई ,थड़ौदा पिपलोन खुर्द के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

Tags:    

Similar News