सिंगरौली: मनरेगा के कन्वर्जेस से हर स्कूल में बनवाए जाएंगे किचन गार्डन पोषण वाटिकाओं का नाम होगा माँ की बगिया

सिंगरौली: मनरेगा के कन्वर्जेस से हर स्कूल में बनवाए जाएंगे किचन गार्डन पोषण वाटिकाओं का नाम होगा माँ की बगिया

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-01-09 10:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिंगरौली। सिंगरौली मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मनरेगा के कन्वर्जेन्स से हर शासकीय स्कूल में पोषण वाटिका (किचन गार्डन) बनवाए जाएंगे । स्कूलों में जगह न होने पर गांव में अन्य स्थान पर भी पोषण वाटिका बनाई जा सकती है । अब पोषण वाटिका का नाम माँ की बगिया होगा। स्कूल की स्वच्छता एवं माँ की बगिया के विकास एवं संरक्षण में विद्यार्थियों का पूरा योगदान लिया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले बच्चे अपने स्कूल में स्वच्छता तथा स्कूल की तरक्की में अपना पूरा योगदान देते थे। हम तो अपने स्कूल में झाडू लगाते थे। स्कूल की स्वच्छता आदि के काम में कोई शर्म नहीं है। विद्यार्थियों को यह काम करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजन हितभुख अर्थात शरीर के लिए लाभदायी, मितभुख अर्थात सीमित मात्रा में तथा ऋतुभुख अर्थात मौसम के अनुरूप होगा, तभी हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। स्कूल में पोषण वाटिका बनाने का उद्देश्य है बच्चों को ताजी व अच्छी सब्जियां मध्यान्ह भोजन के लिए मिल सकें।

Similar News