बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 212 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 31691 हुए

बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 212 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 31691 हुए

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-23 15:13 GMT
बिहार में कोरोना वायरस से अबतक 212 की मौत, संक्रमित मामले बढकर 31691 हुए

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या 212 हो गयी है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बृहस्पितवार को 31691 पहुंच गयी। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एवं रोहतास में दो—दो व्यक्तियों की मौत के साथ प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 212 हो गयी। 

विभाग से प्राप्त जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 212 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 35, भागलपुर में 19, गया में 13, दरभंगा में 10, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, रोहतास एवं सारण में 09—09, बेगूसराय एवं नालंदा में 08—08, भोजपुर, समस्तीपुर एवं सिवान में 07—07, खगडिया, मुंगेर, पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में 05—05, जहानाबाद, नवादा एवं पूर्णिया में 04—04, कैमूर, कटिहार, किशनगंज एवं सीतामढी में 03—03, अररिया, अरवल, औरंगाबाद, लखीसराय एवं मधुबनी में 02—02 तथा बांका, बक्सर, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा एवं शिवहर जिले में 01—01 मरीज की मौत हुई है। 

विभाग ने बताया कि बिहार में बुधवार को अपराहन 4 बजे से बृहस्पतिवार को 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1625 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढकर 31691 हो गये हैं।

Tags: