राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के आरोपों पर दी सफाई

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के आरोपों पर दी सफाई

Anita Peddulwar
Update: 2020-07-25 13:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के आरोपों के जवाब में कहा है कि महाराष्ट्र के 2019 विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव संबंधित ऑनलाइन विज्ञापनों के लिए भाजपा नेता के स्वामित्व वाली एजेंसी को ठेकादिए जाने का सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय (डीजीआईपीआर) ने किया था।   शनिवार को सीईओ कार्यालय की तरफ से कहा गया कि आरोप गलत एवं भ्रमित करने वाले हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि 2019 विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग के सोशल मीडिया पेज की जिम्मेदारी भाजपा युवामोर्चा पदाधिकारी की कंपनी को दी गई थी। अब इस पर मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह बेबुनियाद आरोप हैं कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने राजनीतिक विचार-विमर्श पर किसी एजेंसी को काम पर लगाया। चुनावी जागरुकता अभियान महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय (डीजीआईपीआर) द्वारा काम पर रखी गई एजेंसी के माध्यम से शुरू किया जाता है। डीजीआईपीआर जन जागरुकता के लिए उचित एजेंसी चुनने के लिए निर्धारित प्रक्रिया और लागू नियमों का पालन करते हैं तथा यह सीईओ कार्यालय द्वारा नहीं किया जाता है।

Tags: