पिछड़ा वर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन 05 मार्च तक जमा करें!

पिछड़ा वर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन 05 मार्च तक जमा करें!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-03-01 09:22 GMT
पिछड़ा वर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन 05 मार्च तक जमा करें!

डिजिटल डेस्क | देवास सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग देवास ने बताया कि म.प्र. शासन पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित पिछड़ा वर्ग बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास मीठा तालाब देवास, कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास भोलेनाथ मंदिर रोड़ देवास में रिक्त सीट की पूर्ति की जाने के लिए नवीन प्रवेश हेतु आवेदन फार्म का वितरण किये जा रहे है।

नियमित वर्ष 2020-21 नवीनीकरण प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2021 नियत की गई है। उन्‍होंने बताया कि छात्रावास में प्रवेश के लिए वर्ष 2020-21 समस्त प्रवेशित छात्र/छात्रा एवं उनके पालकगण/अभिभावक जिस संस्था में प्रवेश लेना/दिलवाना चाहते है, वे संबंधित छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिका से सम्पर्क कर आवेदन पत्र 05 मार्च 2021 तक जमा कराये। नियत तिथि तक आवेदन प्राप्त नही होने पर विद्यार्थी को नवीनीकरण प्रवेश प्राप्त नही हो सकेगा।

उन्‍होंने बताया कि छात्रावास में प्रवेश के लिए पिछडा वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिये यह बंधन है कि जिला मुख्यालय से 08 कि.मी. की दूरी पर छात्र का निवास स्थान हो। वर्ष 2020-21 में पोस्ट मैट्रिक कक्षा शासकीय एवं मान्यता प्राप्त संस्था में अध्ययनरत होना आवश्यक है। छात्रावास प्रवेश चयन समिति की अनुशंसा उपरांत विभाग द्वारा संचालित छात्रावास में प्रवेश दिया जावेगा।

Tags:    

Similar News