1 जुलाई से शुरू होगा ताड़ोबा, बफर एरिया तक ही जाने की परमिशन

1 जुलाई से शुरू होगा ताड़ोबा, बफर एरिया तक ही जाने की परमिशन

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-24 10:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प को 1 जुलाई से सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा, हालांकि इसमें केवल बफर क्षेत्र में ही स्थिति देख प्रवेश दिया जानेवाला है। इसके अलावा नवेगांव-नागझिरा और बोर व्याघ्र प्रकल्प के लिए सैलानियों को अक्टूबर महीने का इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि बारिश के कारण यहां के रास्ते खराब होने से जंगल सफारियां शुरू नहीं की जा सकती।

 सुरक्षा पर खतरा
मुख्य वन्यजीव रक्षक तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) महाराष्ट्र राज्य के आदेशानुसार 1 जुलाई से ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत जंगल सफारियां शुरू की जा रही हैं। गोंदिया जिला अंतर्गत नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प और नागपुर जिल अंतर्गत बोर व्याघ्र प्रकल्प को शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई है। कारण यहां की सड़कें बारिश में बहुत ज्यादा खराब हो जाती हैं। सैलानियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। इनके अक्टूबर में ही खुलने की संभावना है।
 

Tags: