तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला: बोले- बिहार ग्लोबल कोविड-19 ‘हॉटस्पॉट’ बनने की ओर

तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला: बोले- बिहार ग्लोबल कोविड-19 ‘हॉटस्पॉट’ बनने की ओर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-19 05:23 GMT
तेजस्वी यादव का नीतीश पर हमला: बोले- बिहार ग्लोबल कोविड-19 ‘हॉटस्पॉट’ बनने की ओर

डिजिटल डेस्क, पटना। राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार कोविड-19 महामारी का वैश्विक ‘हॉटस्पॉट’ (अत्यधिक प्रभावित क्षेत्र) बनने की ओर अग्रसर है। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार सरकार पर जांच की कम संख्या को लेकर निशाना साधा। 

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने कहा कि बिहार के आकार और जनसंख्या को देखते हुए प्रति दिन 30,000-35,000 नमूनों की जांच होनी चाहिए थी, लेकिन रोज केवल 10,000 नमूनों की ही जांच हो रही है। 

उन्होंने दावा किया कि यदि पर्याप्त जांच किए जाएं, तो हर दिन 4,000 से 5,000 मामले सामने आयेंगे और इस प्रकार राज्य कोरोना वायरस के मामले में देश में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। 

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के न केवल राष्ट्रीय ‘हॉटस्पॉट’ बनने की प्रबल संभावना है, बल्कि यह महामारी के वैश्विक ‘हॉटस्पॉट’ बनने की ओर भी अग्रसर है।
 

Tags: