मनपा में सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त का पद निरस्त

अमरावती मनपा में सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त का पद निरस्त

Anita Peddulwar
Update: 2023-02-23 10:32 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

 डिजिटल डेस्क, अमरावती । मनपा में सामान्य प्रशासन विभाग की उपायुक्त भाग्यश्री बोरीकर अवकाश पर जाने के बाद उनका रिक्त पद पाने के लिए मनपा प्रशासन में होड़ लगी थी। एक पद हासिल करने अधिकारियों में बढ़ती उत्सुकता के चलते ‘एक अनार सौ बीमार’ की स्थिति बनने से आखिरकार मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त के विभागों का विकेंद्रीकरण कर पद ही निरस्त कर दिया। जिससे उपायुक्त बनने का सपना देखनेवाले मनपा के अन्य अधिकारियों के इरादों पर पानी फिर गया।
उल्लेखनीय है कि मनपा उपायुक्त (सामान्य प्रशासन) भाग्यश्री बोरीकर लंबे अवकाश पर गई है। अवकाश पर जाने से पहले उन्होंने अपने सभी विभागों के अधिकार अपर आयुक्त देवीदास पवार काे सौंपे थे। वहीं, बोरीकर अवकाश पर जाने के बाद उनका रिक्त पद हासिल करने मनपा के विविध विभाग प्रमुख इच्छुक थे। जिसमें दो विभाग प्रमुख आगामी दो माह में सेवानिवृत्त हो रहे हंै। जिससे उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी स्वीकारने में असमर्थता दिखाई। वहीं, मनपा के लेखाधिकारी इस पद के लिए इच्छुक थे। किंतु निगमायुक्त जिम्मेदारी उन्हें सौंपने तैयार नहीं थे। मनपा में सामान्य प्रशासन विभाग के उपायुक्त पद के लिए ‘एक अनार सौ बीमार’ जैसी स्थिति बनने के चलते निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर ने बुधवार को यह पद िनरस्त कर विभागों के अधिकार का विकेंद्रीकरण कर दिया। 
 

Tags:    

Similar News