तो फिर से मंत्री बनेंगे अनिल देशमुखः पाटील

तो फिर से मंत्री बनेंगे अनिल देशमुखः पाटील

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-09 05:20 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, मुंबई । प्रदेश राकांपा अध्यक्ष व राज्य जलसंपदा मंत्री जयंत पाटिल ने कहा है कि अनिल देशमुख के सीबीआई जांच में निर्दोष पाए जाने पर उन्हें फिर से कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। पाटिल ने कहा कि अनिल देशमुख प्राथमिक जांच में निर्दोष साबित होंगे, क्योंकि उन्होंने कुछ किया ही नहीं है। उन पर गलत तरीके से आरोप लगाए गए हैं।  पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि मनसुख हिरन कांड और एंटीलिया मामले में जेल जाने वाले ही आरोप लगा रहे हैं। यदि सीबीआई की प्राथमिक जांच में देशमुख पर कोई आंच नहीं आई तो हम उन्हें  महाराष्ट्र सरकार में वापस लेंगे। पाटील ने कहा देशमुख हमारे विदर्भ वमहाराष्ट्र के प्रमुख नेता हैं।

राकांपा नेता पाटील ने संभाजी भिडे के बयान को गंभीर बताते हुए कहा कि लगता है किउन्होंने राजनीतिक उद्देश्य से यह बयान दिया है, इस पर गंभीर दखल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक शक्ति है जो इस सरकार के गिरने की राह देख रही है। भाजपा नेता एक-दो दिन में एक विकेट गिरने की बात करते हैं, इसके बाद एनआईए से एक पत्र बाहर आता है। भाजपा नेताओं के बोलने के बाद एनआईए से जानकारी बाहर आती है। गौरतलब है कि संभाजी भिडे ने कहा है कि कोरोना का कोई अस्तित्व नहीं है। यह एक मानसिक रोग है।

Tags: