पेंच में बाघ की मौत , वीडियो में दिखा था बीमार

वन विभाग की टीम पहुंची पेंच में बाघ की मौत , वीडियो में दिखा था बीमार

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-29 04:27 GMT
पेंच में बाघ की मौत , वीडियो में दिखा था बीमार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पेंच व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत मंगलवार को एक बाघ की मौत हो गई है। एक दिन पहले पर्यटकों ने इस बाघ का वीडियो भेजा था। वीडियो में बाघ अस्वस्थ लग रहा था। वन विभाग तुरंत सक्रिय हुआ, लेकिन मंगलवार सुबह उसे मृत अवस्था में पाया गया। महाराष्ट्र का पेंच व्याघ्र प्रकल्प बाघों के लिए जाना जाता है। सूत्रों के अनुसार सालेघाट में सोमवार को इस बाघ को पर्यटकों ने देखा था। उसे चलने में भी मुश्किल हो रही थी। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वन विभाग को भी भेजा था। इसके बाद वन विभाग ने इस बाघ पर नजर रखना शुरू किया। दूसरे ही दिन बाघ नागपुर वनपरिक्षेत्र के सालेघाट कक्ष क्रमांक 625 में मृत अवस्था में पाया गया। वन विभाग की टीम ने शवविच्छेदन किया है। प्राथमिक तौर बाघ की मौत प्राकृतिक कारणों से होने की बात सामने आ रही है। हालांकि बाघ के मरने का सही कारण अभी तक नहीं बताया जा सका है।  

Tags: