अमरावती शहर के “टॉप 20’ अपराधी पुलिस की रडार पर

पुलिस आयुक्त बोले अमरावती शहर के “टॉप 20’ अपराधी पुलिस की रडार पर

Anita Peddulwar
Update: 2023-01-24 11:39 GMT
अमरावती शहर के “टॉप 20’ अपराधी पुलिस की रडार पर

 विजय ऋषि , अमरावती । अपराध की मूल जड़ अवैध धंधे हैं इसलिए अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्‌टा, मादक पदार्थ आदि अवैध धंधे वाले “टॉप 20’ अपराधी हमारा टारगेट हैं। हालांकि यह संख्या 20 से अधिक हो सकती है। इस पर काम चालू हो गया है। इनकी 60 से 70 फीसदी सूची बन गई है। जल्द ही सूची पूरी होने के साथ एक्शन मोड में काम दिखेगा। यह बात पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्‌डी ने कही। वह सोमवार को दैनिक भास्कर से विशेष चर्चा के दौरान बोल रहे थे। पुलिस आयुक्त रेड्‌डी ने कहा कि पुलिसिंग को अच्छा करने के लिए “बीट’ पर हम फोकस कर रहे हैं। एक ओर जहां हम आम जनता तक पहुंच पाते हैं तो दूसरी ओर जिम्मेदारी तय होती है। इससे “बीट’ में नियुक्त अधिकारी समय-समय पर धार्मिक, सामाजिक बैठकें लेते रहते हैं और उन्हें हर मामले की जानकारी रहती है। साथ ही जनता में पुलिसिंग को लेकर विश्वास रहता है जिससे आम नागरिक और महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं और यही हमारी जिम्मेदारी है कि हम आम नागरिक को सुरक्षित शहर दें।

Tags:    

Similar News