राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु दवा सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

देवेन्द्रनगर राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु दवा सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

Sanjana Namdev
Update: 2023-02-03 10:15 GMT
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु दवा सेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क देवेन्द्रनगर नि.प्र.। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम मध्यप्रदेश द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम दिनांक 10 से 17 फरवरी तक चलाया जा रहा हैं। जिसमें सामूहिक दवा का सेवन किया जाना है। देवेंद्रनगर बीएमओ डॉ. अभिषेक जैन के सानिध्य में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें मलेरिया प्रोग्राम अधिकारी कमलेश प्रजापति द्वारा एमडीए के क्रियान्वयन हेतु प्रमुख सुझाव दिए गए साथ ही बडागांव सामुदायिक स्वाथ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रजापति द्वारा फाइलेरिया बीमारी का परिचय देकर लक्षण, रोकथाम एवं बचाव के उपाय पर विस्तृत चर्चा की। सुपरवाइजर पूजा विश्वकर्मा एवं ललितेश्वरी कुशवाहा द्वारा एमडीए क्रियान्वयन के पूर्व की जाने वाली तैयारी, रिपोर्टिंग प्रपत्र, सुपरवाइजर के कर्तव्य, समस्याओं एवं समाधान आदि बातों पर चर्चा की। सीएचओ, एएनएम, आशा सुपरवाइजर, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं वॉलिंटियर को बतायी गई। उक्त कार्यक्रम में संध्या परिहार, हल्लू अहिरवार, अमोल मानके, सतेंद्र सेंगर आदि उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News