जनजातीय कार्य विभाग परिवार द्वारा जिला प्रशासन को 10000 कोरोना प्रारंभिक चिकित्सा मेडिकल किट का प्रदाय!

जनजातीय कार्य विभाग परिवार द्वारा जिला प्रशासन को 10000 कोरोना प्रारंभिक चिकित्सा मेडिकल किट का प्रदाय!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-14 09:10 GMT
जनजातीय कार्य विभाग परिवार द्वारा जिला प्रशासन को 10000 कोरोना प्रारंभिक चिकित्सा मेडिकल किट का प्रदाय!

डिजिटल डेस्क | झाबुआ कोरोना संक्रमण काल में जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ के अधिकारियों, शिक्षक साथियों एवं कर्मचारियों, के द्वारा मानवीय भावना का परिचय देते हुऐ,स्वप्रेरणा से,सर्वजन हितार्थ स्वैच्छिक रूप से संग्रहित सहयोग राशि से कोरोना महामारी की प्रारंभिक चिकित्सा संबंधी 10000 मेडिकल किट विभाग की ओर से कलेक्टर श्रीमान सोमेश मिश्रा जी को जिला प्रशासन के सहयोगार्थ सहायक आयुक्त श्री प्रशान्त आर्या द्वारा प्रदाय किये गये। कलेक्टर श्री मिश्रा जी के द्वारा प्रारंभिक उपचार के लिये इतनी अधिक संख्या में जनजातीय कार्य विभाग के द्वारा मेडिकल किट आम जन के लिये उपलब्ध कराये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों,कर्मचारियों की सामूहिक एकता एवं समर्पण की सराहना भी करते हुऐ, इन 10000 मेडिकल किट में से जनजातीय कार्य विभाग के जिले में संचालित संकूलो अन्तर्गत प्रभावित कर्मचारियों एवं परिवारो को भी विभाग के माध्यम से मेडिकल किट का वितरण करवाये जाने तथा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये इन मेडिकल किट का जिलें में नियुक्त नोडल अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति के माध्यम से जिलें भर में वितरण करवाये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

सहायक आयुक्त श्री प्रशान्त आर्या द्वारा कलेक्टर महोदय को यह भी अवगत करवाया गया कि कोविड-19 के दुष्प्रभाव को जिले में रोके जाने हेतु विभागीय रूप में जिला प्रशासन के सहयोगार्थ संयुक्त रूप में प्राथमिकता से और भी अन्य सहायक सामग्री की उपलब्धता में जनजातीय कार्य विभाग अपना आगामी सहयोग इसी स्वरूप में निरंतर बनाये रखेगा।

जिला प्रशासन को उक्त किट के प्रदाय समय विभाग अंतर्गत विभिन्न कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि श्री पप्पूसिंह हटीला,श्री कालूसिंह सोलंकी,श्री विनोद खतेडि़या,श्री उदय बिलवाल, श्री गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, श्री महेश बामनिया,श्री अनिल कोठारी, श्री राकेश परमार, श्री मनिष पंवार,श्री किशोर परमार,श्री दिवान भूरिया,श्री कुलदीप धबाई के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी झाबुआ श्रीमती वर्षा चौरे व जिला कार्यालय के कर्मचारी श्री राजेश भावसार,श्री जामसिंह अमलियार,श्री राजेश शर्मा, श्री रविन्द्र शर्मा,श्री राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया,श्री लोकेन्द्र सिंह सोलंकी,श्रीमती राखि सिसौदिया, श्री अजय चौहान,श्री सुरेश भूरिया व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री बाबू बामनिया,श्री त्रम्बक खरे उपस्थित रहें।जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ परिवार,आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन के साथ हरसंभव सहयोग के लिये सदैव तत्पर है।

Tags:    

Similar News