आयुष विभाग द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों को दिया जा रहा त्रिकटू काढ़ा (सफलता की कहानी)!

आयुष विभाग द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों को दिया जा रहा त्रिकटू काढ़ा (सफलता की कहानी)!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-12 08:41 GMT
आयुष विभाग द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों को दिया जा रहा त्रिकटू काढ़ा (सफलता की कहानी)!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दिशा में निंरतर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासों को सार्थक बनाने में आयुष विभाग भी अपनी महती भूमिका निभा रहा है।

साथ ही आयुष विभाग द्वारा जिले में शासकीय कार्यालयो में अधिकारी/कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाने की दिशा में त्रिकटू काढे के पाउचो का वितरण किया जा रहा है।

जिला आयुष आधिकारी डॉ इन्द्रा शाक्य ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग के मैदानी अधिकारी/कर्मचारियों को नागरिकों को घर-घर जाकर त्रिकटू काढे के पाउच प्रदान किये जा रहे है।

जिससे कोरोना के संक्रमण को मदद मिलेगी। इसी दिशा में कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के शासकीय कार्यालयो मे अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी इम्यनिटी बढाने के लिए त्रिकटू काढे के पाउचों का वितरण किया जा रहा है।

यह काढा शरीर की रोग प्रतिरोग क्षमता को बढाने में सहायक बन रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण से निजात पाने में सहायता प्राप्त हो रही है।

Tags:    

Similar News