नासिक में छप रहे 2 हजार के नकली नोट, सामान के साथ दो गिरफ्तार

नासिक में छप रहे 2 हजार के नकली नोट, सामान के साथ दो गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-08 19:28 GMT
नासिक में छप रहे 2 हजार के नकली नोट, सामान के साथ दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नाशिक. दो हजार रुपए के नकली नोटों को चलन में लाने के मामले में आडगांव पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित आरोपियों के पास से नोट छपाई की सामग्री भी बरामद की। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम आकाश भावसार और संतोष तमखाने है। आडग़ांव पुलिस थाना में माड़सांगवी के होटल चालक चंद्रभान नारायण गोड़से ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

भावसार ने 2 हजार रुपए का नकली नोट देकर 100 रुपए का सामान होटल से खरीदा और बाकी पैसा वापस लिए। इस घटना के 8 दिनों बाद आकाश ने दूसरी बार माड़सांगवी स्थित एक पान दुकान पर यही पैतरा आजमाया। पान दुकानदार मंदाबाई गंगाराम सालवे से 70 रुपए के सिगरेट का पाकिट खरीदा। दरम्यान, होटल चालीक गोड़से को शंका होने के बाद नकली नोट का खुलासा हुआ। आडग़ांव पुलिस ने आकाश और उसके साथ ही गंगापुर निवासी संतोष तमखाने (20) को हिरासत में लिया। पुलिस ने संतोष के घर से 2 हजार रुपए के नकली नोट, स्केैनर, प्रिंटिंग मशीन बरामद की है।