महाराजबाग में हुआ दो काले हिरणों का जन्म

नागपुर महाराजबाग में हुआ दो काले हिरणों का जन्म

Anita Peddulwar
Update: 2021-10-14 06:08 GMT
महाराजबाग में हुआ दो काले हिरणों का जन्म

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  महाराजबाग में कुलांचे भरते दो नन्हे काले हिरण इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हाल ही में इन दोनों का जन्म हुआ है। इन दो नए मेहमानों के आगमन से अब यहां काले हिरणों की संख्या 14 हो गई हैं।

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद महाराजबाग दर्शकों के लिए अगस्त में खोला गया। उसके बाद धीरे-धीरे पर्यटकों का यहां आना शुरू हुआ। यहां बाघ, तेंदुआ, भालू, लोमड़ी आदि वन्यजीवों  के साथ-साथ काले हिरण भी देखने को मिलते हैं। कुछ समय पहले ही हिरणों के कुनबे में दो नए मेहमानों का आगमन हुआ है। बाड़े में भागते-दौड़ते ये हिरण लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

 

 

Tags: