मध्य प्रदेश में तेजी से किया जा रहा है टीकाकरण, अब तक 2 करोड़ लोगों लग चुकी है वैक्सीन

मध्य प्रदेश में तेजी से किया जा रहा है टीकाकरण, अब तक 2 करोड़ लोगों लग चुकी है वैक्सीन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-28 10:58 GMT
मध्य प्रदेश में तेजी से किया जा रहा है टीकाकरण, अब तक 2 करोड़ लोगों लग चुकी है वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के टीका लगाने का अभियान जोरशोर से जारी है। राज्य में अब तक दो करोड़ एक लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। राज्य में टीकाकरण महाअभियान के पांचवें दिन भी लोगों में उत्साह देखने को मिला। सोमवार को दोपहर दो बजे तक 2 लाख 90 हजार 38 कोरोना वैक्सीन के डोजेज लगे हैं। अब तक पूरे राज्य में 2 करोड़ 1 लाख 6995 कोरोना वैक्सीन की डोजेज लग चुके हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में टीकाकरण का माहौल बनाने के लिए नागरिकों, विभिन्न संगठनों, टीकाकरण प्रेरकों, गणमान्य व्यक्तियों, फ्रन्ट लाइन वर्कर्स, धर्मगुरूओं, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों से लगातार संवाद किया और उसका नतीजा है कि प्रदेश में टीकाकरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बना है।

समाज के महत्वपूर्ण व्यक्तियों, कार्यकर्ताओं, जन-प्रतिनिधियों में प्रेरित होकर और स्व-प्रेरणा में टीकाकरण के लिए आम लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। जिन लोगों में वैक्सीन को लेकर भ्रम तथा भय था, वह दूर हुआ है। कोरोना वैक्सीन ने सुरक्षा का अहसास कराया है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में टीकाकरण के लिये उत्साह है। वे टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं।

Tags: