भाजपा में कोई आदर्श नहीं बचा, धनबल वाले लोगों को ही पार्टी में जगह मिलती है: उद्धव

भाजपा में कोई आदर्श नहीं बचा, धनबल वाले लोगों को ही पार्टी में जगह मिलती है: उद्धव

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-24 17:14 GMT
भाजपा में कोई आदर्श नहीं बचा, धनबल वाले लोगों को ही पार्टी में जगह मिलती है: उद्धव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा में कोई आदर्श नहीं बचा है। शिवसेना प्रमुख ने कहा जिसके पास भी धन बल हो वह भाजपा में जा सकता है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का भी बचाव किया। उद्धव ठाकरे ने कहा, हमारे कार्यकर्ता धन के लालच में नहीं पड़ते।

उद्धव 28 मई को पालघर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा के लिए चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा, भगवा झंडे वाली बीजेपी अब भगवा नहीं रही। बता दें कि श्रीनिवास बीजेपी के दिवंगत सांसद चिंतामन वनगा के बेटे हैं। चिंतामन के निधन के कारण पालघर सीट खाली होने पर यह उपचुनाव कराया जा रहा है।

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘आप चिंतामन वनगा के साथ जिस भगवा झंडे के नीचे काम करते थे, वह अब भगवा नहीं रहा। उस पार्टी में अब कोई आदर्श नहीं बचे। अगर आप (धन से भरा) थैला दिखाएंगे तो आपको पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा। मेरे साथ जो ईमानदार लोग हैं, वही मेरे धनकुबेर हैं। हम धन के लालच में नहीं पड़ते।’

उधर दिवंगत नेता के बेटे को टिकट देने को लेकर बीजेपी शिवसेना से नाराज है।  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में कहा था कि बीजेपी उपचुनाव में वनगा परिवार से किसी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने की योजना बना रही है।