सीएसआर के तहत भारत शासन से 25 ऑक्सीजन कसंटेटर मशीन, 7 बिपप मशीन जिला प्रशासन को प्राप्त!

सीएसआर के तहत भारत शासन से 25 ऑक्सीजन कसंटेटर मशीन, 7 बिपप मशीन जिला प्रशासन को प्राप्त!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-11 09:13 GMT

डिजिटल डेस्क | झाबुआ जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने में मदद, सहायता हेतु सीएसआर के तहत भारत शासन से 25 ऑक्सीजन कसंटेटर मशीन, 7 बिपप मशीन जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है।

जिसे कोरोना संक्रमण को रोकने में मददगार होगी। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा भारत शासन के पोर्टल पर स्वास्थ्य एलाईस से टायअप कर यह मशीन प्राप्त हुई है। जिले के लिये इस समय एक बहुत बड़ी उपलब्धि के रूप में है।

इस हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सुश्री विशा वाधवानी द्वारा निरंतर सम्पर्क बनाये रखने के कारण भी यह संभव हुआ है। संदेश- दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। जीतेगा झाबुआ, हारेगा कोरोना।

Tags:    

Similar News