कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, राहुल गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, राहुल गांधी ने जताया दुख

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-21 10:13 GMT
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन, राहुल गांधी ने जताया दुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 वर्ष की आयु में आज (सोमवार) निधन हो गया। खराब सेहत की वजह से मोतीलाल वोरा को कल रात एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। 20 दिसंबर 1927 को जन्मे वोरा ने 21 दिसंबर 2020 को एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।

 

 

लबें समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने वाले वोरा ने 1968 में राजनीति में प्रवेश किया था। लंबे समय तक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। वे उत्तरप्रदेश के राज्यपाल के रुप में भी काम कर चुके हैं। मोतीलाल वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ""वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी और अद्भुत इंसान थे। हम उन्हें बहुत मिस करेंगे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है"" बता दें कि साल 2018 में बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने मोतीलाल वोरा से कोषाध्याक्ष की जिम्मेदारी लेते हुए अहमद पटेल को दी थी। अहमद पटेल का भी पिछले दिनों निधन हो गया था। 
 

 

 

 

 

Tags: