बच्चों को खिलाई जा रही इल्ली वाली खिचड़ी, जानिए क्यों? / इस खबर में किसी भी पक्ष का वर्जन नहीं है, इसलिए रोकी गई है.

बच्चों को खिलाई जा रही इल्ली वाली खिचड़ी, जानिए क्यों? / इस खबर में किसी भी पक्ष का वर्जन नहीं है, इसलिए रोकी गई है.

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-06 14:41 GMT
बच्चों को खिलाई जा रही इल्ली वाली खिचड़ी, जानिए क्यों? / इस खबर में किसी भी पक्ष का वर्जन नहीं है, इसलिए रोकी गई है.

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शंकरपुर के जुना बाजार चौक स्थित आंगनवाड़ी में बच्चों को दी जाने वाली खिचड़ी में इल्लियां पाए जाने से अभिभावको में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। यह ऐंसा क्यों हो रहा है, इसमें किसकी गलती है, जैंसे तमाम सवालों के जवाब कोई भी जवाबदार नहीं दे पा रहा है। फिलहाल गुस्साए अभिभावकों ने इसकी शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार बच्चों को आंगनवाड़ी की ओर से दी गई खिचड़ी डब्बे में लेकर कुछ बच्चे जब घर पहुंचे तो एक अभिभावक का ध्यान गया। उन्हें खिचड़ी में इल्लियां दिखाई दी। यह देख अभिभावक आगबबूला होकर आंगनवाड़ी पहुंचे तथा इसकी शिकायत आंगनवाड़ी शिक्षिका से की। आंगनवाड़ी शिक्षिका ने आगे जांच कर उचित कार्रवाई कर अभिभावकों को शांत कराया।