यवतमाल : करंट लगने से पिता- पुत्र की मौत , एक घायल 

यवतमाल : करंट लगने से पिता- पुत्र की मौत , एक घायल 

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-05 10:15 GMT
यवतमाल : करंट लगने से पिता- पुत्र की मौत , एक घायल 

डिजिटल डेस्क, आर्णी (यवतमाल)।  आर्णी तहसील के  कवठा बाजार  में घर पर बिजली के तार का स्पर्श होने से पिता पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्हें बचाने गये एक परिजन घायल हो गये।   प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्णी तहसील के कवठा बाजार ग्राम में सेवानिवृत्त लाइनमैन दत्तात्रय केशवराव घुगे अपने परिजनों के साथ रहते हैं। आज तड़के 4.30 बजे उनका एकलौता पुत्र भावेश लघुशंका के लिये उठकर बाथरुम में गया वहां बाथरुम में अर्थिंग के खुले तार से स्पर्श होने से भावेश को करंट लग गया उसकी चीख-पुकार सुनकर पिता दत्तात्रय घुगे  मदद करने बाथरुम की ओर दौडे़  भावेश को बचाने के चक्कर मे पिता दत्रातात्रय को भी अर्थिंग तार का स्पर्श हो जाने से करंट लगने से दोनो नीचे गिर पड़े।

दोनों को बचाने गये भावेश के मामा कैलाश दहिफलेे बचाने गये तो उनके हाथ की उंगलियां झुलस जाने से वे घायल हो गये। दत्तात्रय घुगे 60 एवं भावेश घुगे 21 को आर्णी ग्रामीण अस्पताल ले जानेपर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। दत्तात्रय घुगे मूलत: आकोट जिला अकोला के होकर वे निवृत्त वायरमैन हैं।विगत दस वर्षों से वे अपने परिजनों के साथ  कवठा बाजार में रह रहे थे। दोनों के शवों का शवविच्छेदन करने पर कवठा बाजार में शोकाकुल वातावरण मे पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार किया गया। दत्तात्रय को  4 पुत्रियां व इकलौता पुत्र था। पिता - पुत्र की करंट लगने से हुई घटना से  कवठा बाजार ग्राम में शोक व्याप्त है।

Tags: