हादसा: दो बाइक टकराई, एक मौत, तीन घायल

  • नागपुर नेशनल हाइवे पर मोही ग्राम के पास हुआ हादसा
  • घायलों को नागपुर रैफर किया गया
  • एक मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-23 04:12 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बुधवार की शाम बैतूल नागपुर नेशनल हाइवे पर ग्राम मोही के समीप दो मोटरसाइकिल सवार आपस में टकरा गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटना स्थल पर ही एक मोटरसाइकिल चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। दो लोगों को गंभीर अवस्था में नागपुर रेफर किया गया है।

टीआई अजय मरकाम ने बताया कि बुधवार की शाम नागपुर नेशनल हाइवे पर दो दोपहिया की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक चालक लखन फरकाडे पिता कन्हैया फरकाडे उम्र 45 वर्ष निवासी मांडवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे में हीराबाई चौधरी पिता धोण्डया चौधरी उम्र 65 वर्ष निवासी मांडवी, हर्षिता चौधरी उम्र 10 वर्ष और दूसरी बाइक का चालक विशाल पिता धीरु वटके उम्र 40 साल निवासी बोरदेही बैतूल गंभीर रुप से घायल हुआ। जिसमें हीराबाई और विशाल को गंभीर चोट आई। दोनों को नागपुर रेफर किया गया।

Tags:    

Similar News