पनीर रेसिपी: घर पर बनाए ढाबे जैसी पनीर दो प्याजा, यहां जानिए परफेक्ट रेसिपी

  • ट्राई करें पनीर की जरा हटके रेसिपी
  • घर पर बनाएं ढाबे जैसी पनीर दो प्याजा
  • यहां जानिए पूरी रेसिपी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-01 12:19 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेजिटेरियन लोगों को पनीर से बनी डिश सबसे ज्यादा पसंद आती है। पनीर खाने में जितना टेस्टी लगता है उससे कहीं ज्यादा फायदेमंद भी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रत्येक व्यक्ति को हफ्ते में 2-3 बार पनीर जरूर खानी चाहिए। अगर आप पनीर की एक तरह की सब्जी खा खा कर बोर हो चुके हैं तो हम आप को ढाबा स्टाइल पनीर दो प्याजा की रेसिपी लेकर आए हैं। पनीर दो प्याजा, यह पनीर की एक ऐसी रेसिपी है जिसमें 2 तरह से प्याज का इस्तेमाल किया जाता है। एक तरीका में आपको ग्रेवी बनाने के लिए प्याज चाहिए और दूसरा इसमें डालने के लिए चौकोड़ काट कर चाहिए। आपने रेस्टोरेंट या ढाबे पर पनीर दो प्याजा का स्वाद जरूर लिया होगा। इस रेसिपी की मदद से आप इसे फटाफट घर में भी बनाकर खा सकते हैं।

सामग्री -

पनीर

प्याज

टमाटर

अदरक

लहसुन का पेस्ट

हरी मिर्च

धनिया पाउडर

हल्दी

लाल मिर्च

गरम मसाला

क्रीम

हरी इलायची

तेज पत्ता

जीरा

कसूरी मेथी

नमक

तेल

वीडियो क्रेडिट - bharatzkitchen HINDI

Tags:    

Similar News