2 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली स्पोर्टी, हाई परफॉर्मेंस बाइक्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ साल पहले की तुलना में भारत का परफॉर्मेंस बाइक सेगमेंट काफी मैच्योर हो गया है। अब ऐसी कई एंट्री लेवल परफॉरमेंस मोटरसाइकिल्स हैं जो आपको इंडिया में मिल सकती हैं। आज हम भी आपको उन 10 बाइक्स के बारे में बताएंगे जो 2 लाख रुपये से कम कीमत की हैं। लेकिन बाइक के फीचर्स किसी प्रीमियम बाइक से कम नहीं हैं। ये बाइक्स पलक झपकते ही हवा से बातें करती हैं। पेश हैं वो 10 स्पोर्टी बाइक्स।
KTM 200 Duke
कीमत: 1.43 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली।
KTM 250 Duke
कीमत: 1.73 लाख रुपये, एक्स शोरूम दिल्ली
250 Duke है KTM द्वारा इंट्रोड्यूस किया गया इस साल का बिलकुल नया प्रोडक्ट। मोटरसाइकिल के लुक्स KTM 390 Duke जैसे हैं लेकिन इसकी इक्विपमेंट लिस्ट है थोड़ी छोटी और साथ ही इंजन भी थोड़ा छोटा है। 250 Duke को मिले हैं ऐन्गल्ड हेडलैम्प्स और शार्प ओवरआल स्टाइलिंग। बाइक को पावर करता है 250 सीसी, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन जो प्रोड्यूस करता है 29 बीएचपी मैक्सिमम पॉवर और 24 एनएम् पीक टार्क। बाइक को स्लिपर क्लच भी दिया गया है जो की इस सेगमेंट में यूनिक है।
KTM RC 200
कीमत: 1.72 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली
Yamaha FZ25
कीमत: 1.19 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली
Bajaj Dominar
कीमत: 1.36 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली
Dominar है इंडियन ब्रांड की फ्लैगशिप मोटरसाइकिल जो की इस साल के शुरू में लॉन्च की गयी थी। एक स्पोर्ट्स टूरर के रूप में Dominar है Bajaj की इंडिया में सबसे महंगी बाइक। बाइक को पावर करता है 373.2 सीसी लिक्विड-कूल्ड, जो की है 390 Duke के इंजन का एक री-इंजीनियर्ड वर्ज़न। ये जेनेरेट करता है 34 बीएचपी और 35 एनएम् टार्क। Dominar का 6-स्पीड ट्रांसमिशन इंजन को हाई-स्पीड्स पर रिलैक्स्ड रखता है और 148 km/h की टॉप स्पीड तक ले जा सकता है। बाइक को मिले हैं ऑप्शनल एबीएस, स्प्लिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और फुल LED हेड-लैम्प्स.
Yamaha YZF-R15
कीमत: 1.19 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली
एक परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के तौर पर लॉन्च की गयी R15 ने इंडियन मार्केट को दिखा दिया की कम क्षमता वाले इंजनों से परफॉरमेंस कैसे खींचा जा सकता है। इसके 150 सीसी इंजन ने इतना बढ़िया परफॉर्म किया की कुछ ज्यादा क्षमता वाली मोटरसाइकिल्स भी R15 के रियरव्यू मिरर में ही दिखीं। बाइक को पावर करता है 150 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन जो जेनेरेट करता है 16.8 बीएचपी-15 एनएम्। इंडिया में ये पहली फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल भी थी जिसने परफॉरमेंस-ओरिएंटेड फुल-फेयर्ड मोटरसाइकिल्स का ट्रेंड स्टार्ट किया। R15 नॉन-प्रोफेशनल्स के लिए एक लोकप्रिय ट्रैक टूल भी बन गयी है। बाइक को दिए गए हैं फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक्स और R1 के साथ सिमिलैरिटी इसे उत्साहियों के बीच काफी लोकप्रिय बनाती है।
Mahindra Mojo
कीमत: 1.74 लाख रुपये से 1.91 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली
TVS Apache RTR 180
कीमत: 94,180 रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली
TVS Apache को विकसित किया गया था ट्रैक पर और ये नेकेड बाइक अपने परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस किफायती दाम पर हाई-परफॉरमेंस बाइक को पावर करता है एक 177 सीसी इंजन जो डिवेलप करता है 17.3 बीएचपी-15.5 एनएम्। बाइक को डिस्क ब्रेक्स के साथ दोनों व्हील्स पर ऑप्शनल एबीएस दिया गया है।
TVS Apache RTR 200 FI
कीमत: 1,05 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली
Bajaj Pulsar RS200
कीमत: 1.23 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली
RS 200 है Bajaj से अकेली फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल। RS 200 की लेयर्ड फेयरिंग इसे एक यूनिक लुक देती है। RS 200 को ड्यूल प्रोजेक्टर हेडलैम्प भी दिए गए हैं। RS 200, 200 NS का ही एक फुली-फेयर्ड वर्ज़न है। इसे वही सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है जो फ्रंट व्हील पर काम करता है लेकिन रियर व्हील पर नहीं। बाइक को पावर करता है एक 199.5 सीसी इंजन जो प्रोड्यूस करता है 24.2 बीएचपी-18.6 एनएम्।
Created On :   12 Dec 2017 9:53 AM IST