इस स्कूटर में है रिवर्स गियर और क्रूज कंट्रोल, ऑटो एक्सपो में होगा लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुग्राम का एक स्टार्ट-अप Twenty Two Motors, जल्द ही शुरू होने जा रहे ऑटो एक्सपो में अपना इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Flow (फ्लो) है। कंपनी ने इस इलैक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 किलो वॉट की इलैक्ट्रिक मोटर लगाई है और इसका वजन सिर्फ 85 किग्रा है, जबकि यह ई-स्कूटर 150 किलो वजन उठा सकती है। एक बार फुल चार्ज करने के बाद फ्लो ई-स्कूटर को 80 किमी तक चलाया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 60 किमी/घंटा है। फ्लो स्कूटर भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला उत्पाद है और इसकी शुरुआती कीमत 60,000 रुपये तक होने का अनुमान है।
फीचर्स की बात करें तो Twenty Two Motors ने इलैक्ट्रिक स्कूटर फ्लो को बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है। इन फीचर्स में रिवर्स गियर, क्रूज कंट्रोल, एलसीडी डिस्प्ले, काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम और प्रोग्राम की जा सकने वाली एलईडी लाइट्स शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने फ्लो इलैक्ट्रिक स्कूटर को मोबाइल ऐप से जोड़ा है जिससे स्कूटर को ट्रैक किया जा सकता है और स्कूटर में किसी तरह की समस्या आ जाने पर इस ऐप के द्वारा इसकी पहचान भी की जा सकती है। इन सबके अलावा स्कूटर में एक और ऐसा फीचर दिया गया है जो इसे बिल्कुल यूनीक इलैक्ट्रिक स्कूटर बनाता है जिसका नाम ‘जियो फैंसिंग’ है।
जियो फैंसिंग फीचर की मदद से चालक फ्लो इलैक्ट्रिक स्कूटर को प्रोग्राम करके एक दायरे में बांध सकता है जिससे ये स्कूटर उसी सीमित क्षेत्र में चलाई जा सकती है। अगर इस स्कूटर को गलती से या इरादतन उस दायरे से बाहर ले जाया जाए जो यह अपने आप बंद तो होगी ही, इसके साथ मालिक के फोन पर इसकी सूचना भी पहुंचेगी। कंपनी ने फ्लो स्कूटर में 2.1 kW की बैटरी लगाई है जो 100 rpm पर 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसकी बैटरी 2 घंटे के अंदर फुल चार्ज हो जाती है और एक चार्ज में इसे लगभग 80 km चलाया जा सकता है। Twenty Two Motors ने अपनी पहली इलैक्ट्रिक स्कूटर फ्लो में बेहतर सस्पेंशन और दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स दिए हैं। ई-स्कूटर फ्लो में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और सीट के नीचे स्टोरेज दिया गया है जिसमें दो हैलमेट आसानी से रखे जा सकते हैं।
Created On :   2 Feb 2018 9:48 AM IST