लॉन्च हुईं Bajaj की नई डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125, जानें कीमत और खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto ने इंडिया में अपनी दो नई बाइक्स डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 लॉन्च कर दी है। दिल्ली में इन दोनों बाइक्स की एक्सशोरूम कीमत 50,176 रुपये और 53,171 रुपये है। दोनों बाइक्स डिस्कवर सीरीज़ की बिल्कुल नई रेन्ज है जिसमें डिस्कवर 110 बिल्कुल नई बाइक, वहीं डिस्कवर 125 अपडेटेड बाइक होगी। बजाज ने 125cc बाइक को कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया है और ये 2018 मॉडल की है। गौरतलब है कि ये बाइक्स पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई थी और अब कंपनी ने इन्हें भारत में लॉन्च कर दिया है। बजाज ने डिस्कवर 110 को डायमंड सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया है और इसकी स्टाइल डिस्कवर 125 से मिलती है।
बजाज ऑटो ने डिस्कवर 110 में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.5 bhp पावर और 9.8 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। डिस्कवर 125 की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 124cc का इंजन दिया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आया है। यह इंजन 11 bhp पावर और 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। लॉन्च इवेंट के दौरान बजाज ऑटो के मोटरसाइकल बिजनेस के प्रेसिडेंट एरिक विज ने इन दोनों बाइक्स की जानकारी दी। बता दें कि कंपनी ने डिस्क ब्रेक्स के साथ इस बाइक की कीमत 55,994 रुपए रखी है।
बजाज ने डिस्कवर 125 को अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया है जिसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और बदली हुई स्टाइल, नए ग्राफिक्स और कई सारे ऐसे ही फीचर्स शामिल हैं। कंपनी ने दोनों ही बाइक्स के बेहतर ब्रेकिंग के साथ रिफ्रेश स्टाइल दिया है। इन दोनों बाइक्स के लॉन्च के साथ ही बजाज ने अपने पूरी बाइक लाइन-अप को रिफ्रेश और अपडेट किया है। कंपनी ने डिस्कवर लॉन्च इवेंट में नई प्लैटिना, पल्सर, अवेंजर 220 और डॉमिनार 400 से भी पर्दा हटाया है। कंपनी आने वाले कुछ ही दिनों में देश में ये चारों अपडेटेड बाइक्स को लॉन्च करेगी।
Created On :   11 Jan 2018 9:31 AM IST