Honda ने लॉन्च की CB 125 Shine SP, तीन वेरिएंट में मिलेगी बाइक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Honda ने 2018 CB 125 शाइन SP मोटरसाइकल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने ड्रम ब्रेक वाली बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 62,032 रुपये रखी गई है। CB शाइन SP के अगले व्हील में डिस्क ब्रेक वाले मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 64,518 रुपये रखी गई है। इसके CBS के साथ आने वाले मॉडल की एक्सशोरूम कीमत सबसे ज्यादा 66,508 रुपये है। बाइक में अपडेटेड 125cc का इंजन लगाया गया है जो हाल ही में 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई थी। इसके साथ ही HMSI ने अपना पूरा मोटरसाइकल और स्कूटर लाइन-अप भी पेश किया था। अपडेटेड CB शाइन SP में ज्यादातर कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं, वहीं बाइक में पुराने मॉडल वाला ही 125cc का इंजन लगाया गया है।
होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया ने 2018 CB 125 शाइन SP के टैंक डिजाइन को रिवाइस किया है और नए बॉडी डेकल्स दिए गए हैं। बाइक में ऐनेलॉग डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें सर्विस इंडिकेटर और घड़ी लगी है। बाइक का इंजन 124.73cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड है। यह इंजन 7500 rpm पर 10.16 bhp पावर और 5500 rpm पर 10.30 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। सस्पेंशन की बात करें तो CB शाइन SP के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए हैं, वहीं पिछले हिस्से में ट्विन शॉक्स लगाए गए हैं।
2018 CB 125 शाइन SP के बेस वेरिएंट में दोनों व्हील्स को ड्रम ब्रेक्स दिए हैं, वहीं CB एस वाली शाइन SP के अगले व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ विकल्प के तौर पर कॉम्ब-ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। ज्यादा माइलेज के लिए बाइक में 18-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ लो रेसिस्टेंस टायर दिए गए हैं। हीरो ग्लैमर जैसे ही होंडा की CB शाइन SP और CB शाइन 125cc सैगमेंट की विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल में से एक हैं। ये अपडेट्स कंपनी को इस सैगमेंट में मजबूती देंगे क्योंकि बाजार में जनवरी 2018 से ही एक नया प्रतिद्वंदी आया है जो 2018 बजाज डिस्कवर 125 है।
Created On :   23 Feb 2018 10:04 AM IST