टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई Hyundai की नई 2018 Creta फेसलिफ्ट, जानें कितनी बदली SUV

2018 Hyundai Creta Facelift Test Mule Shows Off New Features .
टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई Hyundai की नई 2018 Creta फेसलिफ्ट, जानें कितनी बदली SUV
टेस्टिंग के वक्त स्पॉट हुई Hyundai की नई 2018 Creta फेसलिफ्ट, जानें कितनी बदली SUV

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुडंई इंडिया 2017 से ही अपने उत्पादों को अपडेट करने में लगी हुई है। कंपनी ने भारत में ऐक्सेंट के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ ही ग्रेंड आई10 और आई20 अपडेट करके लॉन्च की है और बता दें कि नई जनरेशन वर्ना, हुंडई का बड़ा लॉन्च भी रहा। अब कंपनी एक और कार को अपडेट करके बाजार में लॉन्च करने वाली है जिसे हाल ही में स्पॉट किया गया है। हुंडई जल्द ही अपनी पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है जो प्रतिस्पर्धा से भरे भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कंपनी को मजबूत स्थिति में लाएगी। हालिया स्पॉट हुई क्रेटा फेसलिफ्ट कार का टेस्ट मॉडल था और इसमें लगे स्पोर्टी अलॉय व्हील्स को देखकर कहा जा सकता है कि यह क्रेटा का टॉप मॉडल होगा।

 

 

2018 हुंडई क्रेटा फसेलिफ्ट को भारी केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढांक रखा था, लेकिन कार की कास्कैडिंग ग्रिल फिर भी देखी जा सकती है जो कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल है। यहां तक कि हमें पता लगा है कि नई क्रेटा फेसलिफ्ट बदले हुए चहरे के साथ नए हैडलैंप्स, दोबारा डिजाइन किए बंपर और नए फॉगलैंप्स के साथ आएगी। इसके साथ ही कार में नए LED फॉगलैंप्स भी दिखाई दिए हैं। कार के पिछले हिस्से में भी कुछ बदलाव अनुमानित हैं जिनमें खासतौर पर टेललैंप्स और बदले हुए टेलगेट के साथ अलग डिजाइन वाला रियर बंपर मिल सकता है।
 

hyundai creta facelift

 

हुंडई इंडिया ने नई क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ नया केबिन भी दिया जाएगा जिसमें नई आपहोल्स्ट्री और अपडेटेड डैशबोर्ड के साथ एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। माना जा रहा है कि 2018 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में पिछले मॉडल के समान पावर वाला इंजन दिया जाएगा। कार के साथ 1.6-लीटर पेट्रोल और पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, इसके साथ 1.4-लीटर का डीजल इंजन विकल्प के तौर पर दिया जाएगा। हुडंई ने नई क्रेटा फेसलिफ्ट में स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है और ऑप्शन में डीजल और पेट्रोल दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराएगी।

 

hyundai creta facelift

इमेज सोर्स : www.TeamBHP.com

Created On :   17 March 2018 9:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story