जल्द लॉन्च होगी Hyundai की Santro, टेस्टिंग के दौरान दिल्ली में हुई स्पॉट

2018 Hyundai Santro, Spotted Testing In India.
जल्द लॉन्च होगी Hyundai की Santro, टेस्टिंग के दौरान दिल्ली में हुई स्पॉट
जल्द लॉन्च होगी Hyundai की Santro, टेस्टिंग के दौरान दिल्ली में हुई स्पॉट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। bhaskarhindi.com लगातार आपको हुंडई की अपकमिंग सेंट्रो से जुड़ी जानकारियां दे रहा है। हमने आपको बताया था कि हुंडई लगातार अपनी एक छोटी हैचबैक पर काम कर रही है। जिसे फिलहाल हुंडई ने AH2 नाम दिया है। हाल ही में सामने आई इमेज में इस कार का टेस्टिंग वाला मॉडल सामने आया है जो भारत में सेंट्रो नाम से बेचा जा सकता है। राजधानी दिल्ली में ये कार पूरी तरह केमुफ्लैग स्टीकर्स के साथ दिखाई दी। इन फोटोज़ को देखकर समझा जा सकता है कि यह 2018 सेंट्रो का प्रोडक्शन के ठीक पास का मॉडल है। माना जा रहा है कि हुंडई इस कार को 2018 के मध्य में लॉन्च करेगी और भारत में इसका मुकाबला टाटा टिआगो, मारुति सेलेरियो और रेनॉ क्विड जैसी कारों से होगा।

2018 Hyundai Santro Spotted Testing In India के लिए इमेज परिणाम

हुंडई की नई 2018 सेंट्रो का शोकेस दिल्ली में होने वाले ऑटो एक्सपो 2018 में भी किया जा सकता है। इंटरनेट पर मिली स्पाय फोटो में कार का सिर्फ पिछला हिस्सा नजर आ रहा है। इस कार को पहली नजर देखने पर इसमें कुछ हुंडई की ग्रैंड आई10 की झलक दिख रही है। इसका मतलब ये हुआ कि नई सेंट्रो का डिज़ाइन और स्टाइलिंग कंपनी की बाकी कारों से लिया गया है। इसके अलावा कार को पुराना वाला लुक ज्यादा दिया गया है, इसकी विंडो भी काफी बड़े आकार की हैं जिससे साबित होता है कि इस कार के केबिन में कंपनी ने काफी स्पेस दिया है. स्पाय शॉट में दिखी कार में स्टील व्हील्स दिखाई दे रहे हैं, हो सकता है ये कार का बेस वेरिएंट हो और कंपनी इस कार के टॉप मॉडल्स के साथ अलॉय व्हील्स भी मुहैया कराए।
2018 Hyundai Santro Spotted Testing In India के लिए इमेज परिणाम

मार्केट की डिमांड को देखते हुए कार के केबिन को काफी एडवांस तरीके का बनाया जाएगा और टॉप मॉडल में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दे सकती है।  2018 हुंडई  सेंट्रो में पावर की बात करें तो कंपनी इस कार को 0.8-लीटर और 1.0-लीटर इंजन में पेश कर सकती है। इस इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस करने वाली है और माना जा रहा है कि भारत में एंट्री-लेवल ऑटोमैटिक कारों को देखते हुए कंपनी इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। अनुमसनित कीमत की बात करें तो कंपनी इस कार को 3.5 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

Created On :   28 Dec 2017 8:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story