सिर्फ 7.29 लाख रुपये में खरीद सकेंगे नये इंजन वाली Hyundai Verna

2018 Hyundai Verna 1.4 petrol priced from Rs 7.29 lakh.
सिर्फ 7.29 लाख रुपये में खरीद सकेंगे नये इंजन वाली Hyundai Verna
सिर्फ 7.29 लाख रुपये में खरीद सकेंगे नये इंजन वाली Hyundai Verna

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai जल्द ही इंडिया में Verna का 1.4-लीटर पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस कार का 1.6-लीटर वेरिएंट पिछले साल लॉन्च किया था और लॉन्च के बाद से ही इस कार को देशभर में काफी पसंद किया जा रहा है। नई जनरेशन वर्ना ने इस कार को सिर्फ 1.6-लीटर इंजन के साथ लॉन्च किया था और अब कंपनी कार की पिछली जनरेशन की तर्ज पर इसे 1.4-लीटर इंजन में भी उपलब्ध कराएगी। कंपनी के सूत्रों से पता चला है कि हुंडई इस कार के लॉन्च की तैयारी पूरी कर चुकी है और कुछ ही दिनों में इसे लॉन्च किया जाएगा। भारत के कुछ डीलर्स ने वर्ना 1.4-लीटर पेट्रोल वेरिएंट के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। पहले की तरह ही इस कार की कीमत थोड़ी कम होगी और एंट्री-लेवल वर्ना 1.6-लीटर से अलग इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 7.29 लाख रुपए है।

 

Related image

 

हुंडई इंडिया वर्ना 1.4-लीटर पेट्रोल वेरिएंट को दो ट्रिम में पेश करने वाली है - E और EX। इस कार का बेस वेरिएंट स्पोर्ट होगा, जिसमें ज्दायातर फीचर्स 1.6 E वेरिएंट से लिए गए हैं। इन फीचर्स में डुअल एयरबैग और एबीएस, पावर विंडो, एमआईडी यूनिट, 15-इंच स्टील व्हील्स के साथ और भी कई सारे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही नई जनरेशन डुंडई वर्ना 1.4 EX में कंपनी ने अलॉय व्हील्स, प्रोजैक्टर लेंस और फॉग लैंप्स, एलईडी डीआरएल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हाईट अडजस्ट सिस्टम वाली ड्राइवर सीट भी दी है।

 

Image result for hyundai verna 2017 interior

 

डुंडई ने इस कार में पुरानी जनरेशन वर्ना और हुंडई i20 वाला इंजन लगाया गया है। यह इंजन 98 bhp पावर और 134 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस कार के साथ सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन उपलब्ध कराया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि हुंडई जल्द ही इस कार की और जानकारी मुहैया कराएगी। भारत में फिलहाल कॉम्पैक्ट सिडान के मार्केट पर मारुति सुज़ुकी सियाज और होंडा सिटी ने वर्चस्व कायम कर रखा है, ऐसे में हुंडई का कम कीमत वाला प्राइस टैग इस कार को और भी ज्यादा ग्राहक दिलवा सकता है। वर्ना 1.6 पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 8-12.49 लाख रुपए के बीच है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 9.43-12.69 लाख रुपए के बीच है।

 

Image result for hyundai verna 2017

 

Created On :   10 Jan 2018 9:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story