Suzuki Burgman Street 125 की लॉन्च डेट का खुलासा, देश की पहली मैक्सी स्कूटर

2018 Suzuki Burgman Street 125 Scooter Launch Details Revealed.
Suzuki Burgman Street 125 की लॉन्च डेट का खुलासा, देश की पहली मैक्सी स्कूटर
Suzuki Burgman Street 125 की लॉन्च डेट का खुलासा, देश की पहली मैक्सी स्कूटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी बिल्कुल नई स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट 125 से पर्दा हटाया था, अब भारत में 125cc सैगमेंट की इस स्कूटर के लॉन्च की जानकारी सामने आई है। जापान की बाइक मेकर कंपनी सुजुकी ने नई बर्गमैन स्ट्रीट 125 को इंडिया में मई 2018 के अंत या जून 2018 की शुरुआत में लॉन्च करने का प्लान बनाया है। लॉन्च होने के बाद यह देश में बिकने वाली पहली मैक्सी स्कूटर होगी। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में 125cc सैगमेंट की स्कूटर्स की बहार सी आ रखी है, ऐसे में बर्गमैन स्ट्रीट 125 का इस मुकाबले में आगे बढ़ना कठिन काम होगा और इसका मुकाबला होंडा ग्राजिया, TVS एनटॉर्क, अप्रिलिया SR125 के साथ जल्द लॉन्च होने वाली हीरो माइस्ट्रो ऐज और डुएट 125cc स्कूटर्स से होने वाला है।

 

Image result for 2018 Suzuki Burgman Street 125 Scooter

 

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने बर्गमैन के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और डिस्क ब्रेक दिया है, वहीं स्कूटर के पिछले हिस्से में कंपनी ने ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया है। इसके अलावा स्कूटर में फ्रंट विंडशील्ड, सीट के नीचे बड़ा स्टोरेज और हल्का चेसिस दिया है। सुजुकी बर्गमैन के अगले हिस्से में भी स्टोरेज बॉक्स दिया है जो 7-लीटर क्षमता वाला है। इनमें से एक स्टोरेज चाबी से खुलता है और दूसरा पुश-बटन द्वारा आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। मोबाइल और बाकी इलेकट्रॉनिक आइटम चार्ज करने के लिए सीट के नीचे वाले सटेरेज बॉक्स में 12 वोल्ट का डायरेक्ट करंट सॉकेट दिया गया है।

 

Image result for 2018 Suzuki Burgman Street 125 Scooter

 

सुजुकी बर्गमैन मैक्सी-स्कूटर के 125cc सैगमेंट की इस स्कूटर में 10.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और इसका कर्ब भार 162 किग्रा है। कंपनी ने बर्गमैन 125 में सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड 125cc इंजन दिया है। यह इंजन 8000 rpm पर 10.7 bhp पावर और 6000 rpm पर 10 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। सुज़ुकी का दावा है कि स्कूटर का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 40 किमी/लीटर का माइलेज देता है। माना जा रहा है कि कंपनी मैक्सी-स्कूटर को भारत में 2018 के अंत तक लॉन्च कर सकती है और इसकी अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 70,000 रुपये होगी।

 

Created On :   26 April 2018 9:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story