इंडिया में लॉन्च हुई Suzuki GSX-S750, जानें कीमत और खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने भारत में सुजुकी GSX-S750 लॉन्च कर दी है। कंपनी की इस मिडलवेट बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने सबसे पहले इस बाइक 2 महीने पहले आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था। यह कंपनी की पहली 1000 सीसी से कम की बाइक है जिसे इंडिया में असेंबल किया जाएगा। वहीं दूसरी बाइक है जो सीकेडी मॉडल के रूम में इंडिया में आई है। ये बाइक हायाबूसा फैमिली को ज्वॉइन करेगी। नई सुजुकी GSX-S750 को स्पोर्टी डीएनए पर निर्मित किया गया है जो GSX-R सीरीज से आता है। इस बाइक में GSX-S1000 की झलक भी दिखाई देती है।
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने बिल्कुल नई GSX-S750 का अगला हिस्सा आकर्षक बनाया है और मजबूत फ्यूल टैंक के साथ पूरी तरह डिजिटल एलसीडी डैश, ABS और 4-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। सुजुकी GSX-S750 में 749cc का इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, यह इंजन 10500 rpm पर 113 bhp पावर और 9500 rpm पर 81 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक को दमदार इंजन देने के साथ ही रोजाना इस्तेमाल किए जाने के हिसाब से भी उन्नत किया है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसके अगले हिस्से में 41mm कायाबा फोर्क्स दिए हैं, वहीं पिछले हिस्से में 7-स्टेप प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
2018 सुजुकी GSX-S750 की पावर डिलिवरी और हैंडलिंग भी उतनी ही बेहतरीन होने की उम्मीद है जैसी सुजुकी GSX-S1000 में दी गई है। सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने इस बाइक की कीमत को मिडलवेट सैगमेंट में तगड़े मुकाबले के हिसाब से निर्धारित किया है और अब इस कीमत पर सुज़ुकी GSX-S750 टू-व्हीलर मार्केट में काफी खलबली मचाने वाली है। सुजुकी हायाबूसा के बाद GSX-S750 इंडिया में असेंबल होने वाली दूसरी बड़ी बाइक होगी। इस कीमत के आसपास बाइक का मुकाबला करने के लिए ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल, कावासाकी Z900, यामाहा MT-09 और होंडा CBR650F मौजूद हैं।
Created On :   26 April 2018 8:07 AM IST