वायरल हुई 2019 BMW 7 Series Facelift की तस्वीरें, जानें कितनी अपडेट हुई कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2019 BMW 7 सीरीज फेसलिफ्ट की कुछ स्पाय इमेज इंटरनेट पर सामने आए हैं और इस बार कार का सिर्फ एक्सटीरियर ही नहीं इंटीरियर की फोटोज भी सामने आई हैं। इन स्पाय शॉट्स में कार का अपडेटेड केबिन भी दिखाई दिया है जो अब पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया है। BMW 7 सीरीज के इस फेसलिफ्ट का केबिन डिजाइन और स्टाइल कार के पुराने मॉडल जैसा ही दिखाई देता है। हांलाकि कार के केबिन को हल्का मिरर वर्क दिया गया है जो इसे रिफ्रेश लुक देता है। कार का एक्सटीरियर भी कई सारे छोटे-बड़े अपडेट्स के साथ आया है और BMW ने इस कार के अगले और पिछले हिस्से को केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढंक रखा है।
फिलहाल बिक रही जनरेशन की BMW 7 सीरीज को 2018 में पेश किया था और भारत में ये कार लगभग 2 साल पहले ऑटो एक्सपो 2016 में लॉन्च किया था। वैश्विक रूप से BMW 7 सीरीज अपने तीन साल पूरे करने वाली है और यही कंपनी का सबसे सटीक समय है अपनी कार को बेहतरीन अपडेट्स और फीचर्स से लैस करने का। नई 7 सीरीज फेसलिफ्ट का मुकाबला मर्सडीज-बैंज एस-क्लास फेसलिफ्ट और नई जनरेशन ऑडी ए8 से होने वाला है। अब कंपनी ने इसमें फीचर्स को अपडेट करके कार को और भी ज्यादा एडवांस बना दिया है।
BMW 7 सीरीज में कई सारे ध्यान खींचने वाले बदलाव किए गए हैं जिसमें संभवतः बेहतरीन किस्म की ग्रिल के साथ दोबारा डिजाइन किया गया बंपर भी दिया जाएगा। इसके साथ ही कार में एलईडी हैडलैंप्स और अपडेटेड एलईडी टेललैंप्स लगाने के साथ रिवाइस्ड बूट लिड, नए अलॉय व्हील्स और बहुत कुछ दिया गया है। BMW ने 7 सीरीज फेसलिफ्ट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है, हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनी इस कार के साथ 740ई प्लग-इन हाईब्रिड सिस्टम देने वाली है जिसको इंजन के साथ मिला देने पर कार कुल 390 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखती है। माना यह भी जा रहा है कि BMW 7 सीरीज के इंजन को परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए हल्का दमदार बनाया जा सकता है।
इमेज सोर्स : Motor1.com
Created On :   12 March 2018 10:44 AM IST