2022 मारुति सुजुकी एक्सएल6 की बुकिंग शुरू, जानें नए अपडेट के बारे में
- 11000 रुपए की टोकन राशि से कर सकते हैं बुकिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एमपीवी एक्सएल6 का नया 2022 मॉडल लॉन्च करने जा रही है। जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कंपनी ने लॉन्च से पहले नई एमपीवी XL6 की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक किसी भी नेक्सा शोरूम में 11000 रुपए की भुगतान राशि जमा कराकर नई XL6 को प्री-बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि, नई XL6 एमपीवी को मारुति की नेक्सा लाइन ऑफ प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
बात करें कीमत की तो, इस एमपीवी को 9.94 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) दिल्ली की शुरुआती प्राइज में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि यह एक संभावित कीमत है। इसकी असली कीमत लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी।
XL6 एक बेहतरीन एमपीवी
बुकिंग शुरू होने की घोषणा करते हुए शशांक श्रीवास्तव वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि XL6 एक बेहतरीन एमपीवी है, जो पूरी तरह से एक मजबूत एसयूवी जैसी डिजाइन से मेल खाता है। ये 6 सीटर एमपीवी कई एडवांस फीचर्स से लैस है।
मिल सकते हैं ये अपडेट
मारुति की इस एमपीवी में आपकोकॉस्मेटिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। XL6 में नए ग्रिल और नए बंपर देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कई हल्के बदलाव एक्सटीरियर में किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 2022 XL6 में हुड के तहत कुछ अपडेट दिए जा सकते हैं। इसमें अधिक ईंधन-कुशल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इसमें न्यू 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं।
Created On :   11 April 2022 2:57 PM IST