जल्द इंडिया आ रही है 7 सीटर Maruti Suzuki WagonR, जानें कब होगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मारुति सुजुकी पिछले कई महीनों से इंडिया के रोड्स पर Solio को टेस्ट कर रही है। दो साल पहले कार निर्माता ने इंडोनेशिया में WagonR R3 को डिस्प्ले भी किया था जो इस पॉपुलर हैचबैक का 7-सीट 3-रो वर्जन है। उस समय मारुति सुजुकी ने कन्फर्म किया था कि 7 सीट वाली WagonR इंडिया में लॉन्च की जाएगी। खबरों के मुताबिक 7 सीट WagonR 2018 में ही लॉन्च की जाएगी। हमें लगता है कि ये जापान के घरेलू बाजार में बिकने वाली WagonR के बड़े वर्जन Solio का 7 सीट वर्जन होगी। इंडिया में 7 सीटर WagonR की सीधी टक्कर Datsun Go+ से होगी।
इस बात के पूरे आसार हैं की Solio को इंडिया मार्केट के लिए 7 सीट WagonR के रूप में उतारा जाएगा। WagonR के मजबूत ब्रांड का मतलब है की नयी कार को ब्रांड करने के लिए कंपनी Solio की जगह WagonR का नेमप्लेट इस्तेमाल कर सकती है। जापान में Solio को 1.2 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन के साथ बेचा जाता है जो 90 बीएचपी और 118 एनएम उत्पन्न करता है।
इंडियन मार्केट के लिए मारुति के पास यहां बिकने वाली WagonR पर पहले से उपलब्ध 1 लीटर-3 सिलिंडर K-Series पेट्रोल इंजन (67 बीएचपी-90 एनएम), या Ignis और Baleno में मिलने वाली 1.2 लीटर 4 सिलिंडर K-Series पेट्रोल इंजन (82 बीएचपी-114 एनएम) में से एक को चुनने की आजादी होगी। दोनों ही ऑप्शन्स बेहतरीन हैं।
इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT ऑप्शन्स उपलब्ध हो सकते हैं, और Maruti इस 7 सीटर कार को मिनी-MPV के रूप में उन परिवारों को बेच सकती है जिन्हें Eeco से एक कैब की फील आती है। पेट्रोल के अलावा कुछ मार्केट्स में WagonR की तरह ही CNG और LPG फ्यूल मोड का ऑप्शन मिल सकता है।
ये 7 सीट वाला मॉडल सितम्बर 2018 से प्रोडक्शन में जा सकता है और कहा जा रहा है की इसे नवम्बर में लॉन्च करने की तैयारियां हो रही हैं। आने वाले महीनों में आप उम्मीद कर सकते हैं की इस 7 सीटर कार की और डिटेल्स सामने आएंगी। फिलहाल के लिए एक और संभावित ब्लॉकबस्टर मारुति हैचबैक के लिए अपने सीटबेल्ट्स बांध लीजिये।
Created On :   28 March 2018 8:22 AM IST