Rolls-Royce ने लॉन्च की 8वीं जनरेशन की Phantom, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोल्स रॉयस ने भारत में अपनी 8वीं जनरेशन फैंटम या कहें तो फैंटम VIII लॉन्च कर दी है। कंपनी भारत में अपनी इस कार का पहला मॉडल चेन्नई में लॉन्च किया है जिसके स्टैंडर्ड व्हीलबेस एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 9.5 करोड़ रुपये रखी गई है। बढ़े हुए व्हीलबेस वाले मॉडल के लिए आपको 11.35 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। चेन्नई से ही इस कार का पहला ऑर्डर मिला है और चेन्नई के बाद रोल्स रॉयस आने वाले कुछ हफ्तों में मुंबई और दिल्ली में भी इसे लॉन्च करेगी। हमारा कहना है कि यह कार 16 साल बाद नई जनरेशन में आ रही है और वाकई कीमत के हिसाब से इस कार की लग्ज़री देखते ही बनती है।
नई जनरेशन रोल्स रॉयस फैंटम को कंपनी के नए एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जिसे रोल्स रॉयस ने आर्किटैक्चर ऑफ लग्जरी का नाम दिया है। कंपनी ने इस कार में बड़ी 24-स्लेट क्रोम ग्रिल और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स से घिरे हुए एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी टेललैंप लगाए हैं। कंपनी ने इस सुपर लग्जरी कार में दो टोन कलर के साथ शानदार इंटीरियर और आइकॉनिक सुसाइड डोर्स दिए गए हैं। बता दें कि इस कार ने अब भी सबसे कम आवाज करने वाली कार का तम्गा हासिल कर रखा है। कार में BMW से लिया गया डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल लगाया है जो बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इस कार के इंटीरियर को अंतरिक्ष वाली थीम पर बनाया गया है।
रोल्स रॉयस ने ना सिर्फ इस कार को सुपर लग्जरी बनाया है बल्की इसके बेहद दमदार 6.75-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगाया है। यह इंजन सिर्फ 1700 rpm पर 563 bhp पावर और 900 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने फैंटम VIII के इंजन को 8-स्पीड सैटेलाइट-एडेड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। बड़े आकार के बाद भी यह कार सिर्फ 5.4 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। बता दें कि रोल्स रॉयस ने ग्राहकों के लिए इस कार को 44,000 कलर्स में उपलब्ध कराया है।
Created On :   23 Feb 2018 11:49 AM IST