Audi ने हासिल की e-Tron की 3700 बुकिंग, जानें कैसी होगी ये इलेक्ट्रिक SUV

Audi Receives 3700 Bookings For e-Tron company announced price
Audi ने हासिल की e-Tron की 3700 बुकिंग, जानें कैसी होगी ये इलेक्ट्रिक SUV
Audi ने हासिल की e-Tron की 3700 बुकिंग, जानें कैसी होगी ये इलेक्ट्रिक SUV

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑडी ने हाल में खत्म हुए जेनेवा मोटर शो 2018 में आने वाले समय को लेकर कंपनी का प्लान शोकेस किया है। ऑडी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि 2025 तक कंपनी दुनियाभर के सामने 20 इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। इसमें सबसे पहले ऑडी ई-ट्रॉन का उत्पादन शुरू किया जाएगा जिसके प्रोटोटाइप को जेनेवा मोटर शो में पेश किया था जो कंपनी का पूरी तरह इलेक्ट्रिक पहला वाहन भी है। ऑडी इस कार को स्पोर्टी प्रीमियम SUV के रूप में लॉन्च करेगी और हाल ही में स्पॉट हुआ मॉडल पूरी तरह से केमुफ्लैग स्टीकर्स से ढंका हुआ था। कंपनी ने ऑल-इलैक्ट्रिक SUV ई-ट्रॉन की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है और ऑडी को इस SUV के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना शुरू हो गई हैं। ऑडी ने पुष्टि की है कि ई-ट्रॉन के लिए 3,700 बुकिंग हासिल कर ली हैं और ये पूरी डिमांड नॉर्वे से आई है।

 

Image result for Audi  e-Tron

 

ऑडी ने इलेक्ट्रिक SUV ई-ट्रॉन SUVकी कीमत भी उजागर कर दी है, कार 80,000 यूरो यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 64 लाख रुपये होती है। ऑडी इस कार के प्रोडक्शन मॉडल को जुलाई 2018 में लॉन्च कर सकती है। कार का उत्पादन ब्रुसेल्स में किया जाएगा जिसके लिए ऑडी ने फैक्ट्री का निर्माण कर रही है। जहां हममे से कई लोग ऑडी की पहली स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार होगी इसपर हैरानी जता रहे थे, वहीं कंपनी ने पहला इलेक्ट्रिक वाहन SUV होगी जो काफी समझदारी का फैसला है। ऑडी ई-ट्रॉन के प्रोडक्शन वर्जन को 150 किवा क्षमता वाले फास्ट चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज किया जा सकता है।

 

audi e tron

 

ऑडी ई-ट्रॉन को सिर्फ 30 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है जिससे बहुत कम समय में लंबी दरी तय करने के लिए ये कार फिर तैयार हो जाती है। इलेक्ट्रिकल क्वाट्रो ऑडी ई-ट्रॉन को 4-व्हील ड्राइव कार बनाता है और कंपनी इस स्पोर्टी SUV को चार महाद्धीपों में टेस्ट करेगी। नई कार की डिलिवरी को लेकर ऑडी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन रूपर्ट स्ट्रैडलर ने कहा कि, “जहां हमें नॉर्वे से बड़ी मात्रा में ऑडी ई-ट्रॉन की बुकिंग मिलने की खुशी है, वहीं हम कुछ कारों की डिलिवरी इसी साल और बाकी कारों की डिलिवरी अगले साल करेंगे।”
 

Created On :   17 March 2018 9:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story