ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई ने लॉन्च की फेसलिफ्ट i20 एलीट, जानें नई कीमत

Auto Expo 2018 Hyundai launched the all new i20 elite facelift
ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई ने लॉन्च की फेसलिफ्ट i20 एलीट, जानें नई कीमत
ऑटो एक्सपो 2018: हुंडई ने लॉन्च की फेसलिफ्ट i20 एलीट, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने के लिए हुंडई इंडिया ने i20 Elite फेसलिफ्ट लॉन्च की। bhaskarhindi ने पहले ही आपको इस कार से जुड़ी काफी जानकारी दी हैं। कार की शुरुआती कीमत 5 लाख 34 हजार रुपये रखी गई है। पेट्रोल वेरिएंट के टॉप मॉडल की कीमत 7.90 लाख रुपये है, वहीं कार के डीजल वेरिएंट का दाम 6.73 लाख रुपये से शुरू होकर 9.15 लाख रुपये तक जाता है। हुंडई ने पहले ही i20 ऐक्टिव को अपडेट करके बाजार में उतार दिया है। अब कंपनी ने i20  एलीट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है जो कई सारे बदलावों के साथ बाजार में उतारी गई है।

 

 

Image result for hyundai i20 facelift 2018

 

 

हुंडई इंडिया ने इस कार को नई ब्लैक कासकैडिंग ग्रिल के साथ ही दोबारा डिजाइन किए गए हैडलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स लगाई हैं। कार में लगे नए बंपर पर नए ऐरोहैड फॉगलैंप्स लगाए गए हैं। कार के पिछले हिस्से की बात करें तो इसका लुक बिल्कुल फ्रैश है और बिल्कुल नए टेललैंप क्लस्टर के साथ ही स्कल्पटेड हैच डोर और नए रियर बंपर दिया गया है। हुंडई i20 फेसलिफ्ट को कंपनी ने फ्लेम ऑरेंज कलर में भी लॉन्च किया है और कार को डुअल-टोन कलर में भी उपलब्ध कराया गया है। कार में बेहतरीन डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।

 

 

Image result for hyundai i20 facelift 2018

 

 

हुंडई i20 फेसलिफ्ट के केबिन की बात करें तो इसमें कई ऐसे बदलाव हुए हैं जो हैचबैक को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हैं। कार का इंफोटेनमेंट क्लस्टर बिल्कुल नया है जिसमें बड़ा टचस्क्रीन पैनल दिया गया है। इसके अलावा कार में नेविगेशन, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी भी दी गई है। इंजन की बात करें तो हुंडई ने नई i20 फेसलिफ्ट में 82 बीएचपी पावर जनरेट करने वाला 1.2-लीटर कप्पा डुअल वीटीवीटी इंजन लगाया है। कंपनी ने इस वेरिएंट के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है। डीजल वेरिएंट में कंपनी ने 98 बीएचपी पावर वाला 1.4-लीटर इंजन लगाया है जो 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। हुंडई ने इन दोनों के अलावा कार में 99 बीएचपी पावर जनरेट करने वाला 1.4-लीटर वीटीवीटी पेट्रोल इंजन दिया है जो 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन से लैस है।

 

 

Image result for hyundai i20 facelift 2018

Created On :   8 Feb 2018 8:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story