ऑटो एक्सपो 2018: KIA ने की इंडिया में एंट्री, SP कॉन्सेप्ट पर रही सबकी नजर

Auto Expo 2018 Kia Makes Official India Debut With SP Concept.
ऑटो एक्सपो 2018: KIA ने की इंडिया में एंट्री, SP कॉन्सेप्ट पर रही सबकी नजर
ऑटो एक्सपो 2018: KIA ने की इंडिया में एंट्री, SP कॉन्सेप्ट पर रही सबकी नजर

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। Auto Expo 2018 शुरू हो चुका है, इस बार कई नए ब्रांड्स भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने आ चुके हैं। किआ इनमें सबसे बड़ा नामी ब्रांड माना जा रहा है जिसने ऑटो एक्सपो में अपनी कारें शोकेस करके देश में एंट्री कर ली है।  किआ मोटर्स ने अपनी कारों की पूरी रेन्ज डिस्प्ले की है। इस ब्रांड की सभी कारों में आकर्षण का केंद्र कंपनी की SP कॉन्सेप्ट बनी हुई है। आकार में यह हुंडई क्रेटा जैसी है और किआ ने SP कॉन्सेप्ट का ग्लोबल डेब्यू भी भारत से किया है। माना जा रहा है कि किआ SP कॉन्सेप्ट को हुंडई क्रेटा वाले प्लैटफॉर्म पर ही बनाया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी भारत में इस कार के प्रोडक्शन मॉडल को अगले साल लॉन्च करेगी जब किआ देश में कारों का उत्पादन और बिक्री शुरू करेगी।

 

Image result for kia sp

 

किआ मोटर्स ने SP कॉन्सेप्ट को चटक ऑरेंज और सफेद कलर में शोकेस किया है और यह काफी आकर्षक दिखाई दे रही है। कार में किआ फैमिली ग्रिल लगाई गई है जो अब और भी बेहतर बनाई गई है।  कंपनी ने कार में नए हैडलैंप्स दिए हैं जो दो पुर्ज़ों - पतले डेटाइम रनिंग लाइट्स और बड़ा इलुमिनेशन एलिमेंट दिया गया है जो ग्रिल से लगा हुआ है। कार के पिछले हिस्से की बात करें तो SP कॉन्सेप्ट में किआ ने क्रेटा जैसा लुक दिया है। टेललाइट को देखकर लगता है कि कंपनी ने इसे स्पोर्टी डिज़ाइन देने की कोशिश की है।

 

Image result for kia sp

 

किआ एस कॉन्सेप्ट SUV में चौड़े व्हील आर्क और बड़े आकार के व्हील्स के साथ ही फ्रंट और रियर बंपर पर SUV स्टाइल की स्किड प्लेट दी गई है। SP कॉन्सेप्ट SUV में दो टोन डिज़ाइन दी है जो इस कार के डिज़ाइन का हिस्सा है। भारत में कार का प्रोडक्शन मॉडल आने के बाद इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और रेनॉ कैप्चर जैसी SUV से होने वाला है। अनुमानित है कि किआ मोटर्स एस कॉन्सेप्ट SUV में 1.6-लीटर का डीजल इंजन देगी। इसके अलावा कंपनी SP कॉन्सेप्ट को 1.0-लीटर डायरेक्ट इंजैक्शन मोटर के साथ भी लॉन्च कर सकती है।
 

 

Created On :   8 Feb 2018 10:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story