नए साल की शुरुआत में नए रंग में आएगी Bajaj Dominar

Bajaj Dominar In Gloss Red Shade Spied; Launch Soon.
नए साल की शुरुआत में नए रंग में आएगी Bajaj Dominar
नए साल की शुरुआत में नए रंग में आएगी Bajaj Dominar

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 1 साल पूरा हो चुका है बजाज को इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पॉपुलर बाइक डॉमिनार डॉमिनार लॉन्च किए।  जहां लोगों ने इस बाइक को बेहतरीन डिज़ाइन और पावरफुल इंजन के लिए सराहा, वहीं ये बाइक बिक्री के मामले में कंपनी के टार्गेट को पूरा नहीं कर पाई। बिक्री वाले नजरिए को हटा दें तो बजाज की यह एक दमदार बाइक है जिसमें हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। डॉमिनार में कई सारे अपडेट और सुधार किए जाने की संभावना है जिससे ये बाइक एक बेहतरीन टूरर बाइक के रूप में सामने आ सकती है। हाल ही में इंटरनेट पर एक फोटो सामने आई है जिसमें बजाज डॉमिनार का अपडेटेड मॉडल दिखाई दिया है। लीक हुई इमेज में बाइक चटक लाल रंग में दिखाई दी है जो 2014 ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई पल्सर CS400 कॉन्सेप्ट से लिया गया है।

simplezoom-img

 

लीक हुई इमेज बजाज के चाकन प्लांट की है जिसमें नई डॉमिनार केंडी रैड पेन्ट में दिखाई दी है जिसके साथ सिल्वर फिनिश ग्रैब रेल और साइड पैनल्स दिए गए हैं। 2018 बजाज डॉमिनार में कोई डिजाइन या स्टाइल अपडेट नहीं किया गया है और यह पुराने स्टाइल के साथ नए कलर में जल्द दी लॉन्च होने वाली है। फिलहाल कंपनी इस मोटरसाइकल को तीन कलर्स - मैट ब्लैक, मून व्हाइट और मिडनाइट ब्ल्यू में बेच रही है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में बाइक का बरगंडी शेड लॉन्च किया था जो कुछ ही दिनों में बंद कर दिया गया। बाइक के सस्पेंशन पुराने मॉडल से लिए गए हैं और विकल्प में डुअल चैनल एबीएस भी उपलब्ध है।
bajaj dominar new color के लिए इमेज परिणाम

बजाज ऑटो ने इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है और 2018 डॉमिनार भी 373.2cc इंजन में लॉन्च की जाएगी। यह सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन 34.5 bhp पावर और 35 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक के इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया है और साथ ही स्लिपर असिस्ट क्लच भी दिया गया है। इस बाइक के पुर्ज़े KTM 390 ड्यूक से लिए गए हैं।

Created On :   28 Dec 2017 8:59 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story