मारुति ला रही नई बलेनो, इन शानदार खूबियों से होगी लैस

Baleno 2022: Maruti is bringing new Baleno, will be equipped with these great features
मारुति ला रही नई बलेनो, इन शानदार खूबियों से होगी लैस
बलेनो 2022 मारुति ला रही नई बलेनो, इन शानदार खूबियों से होगी लैस
हाईलाइट
  • 360 व्यू कैमरा फीचर मिलेगा
  • नई कार की बुकिंग हुई शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो स्टार परफॉर्मर्स में से एक रही है। कंपनी ने साल 2015 में लॉन्च के बाद से अब तक 10 लाख से अधिक यूनिट की बिक्री की है। वहीं अब कंपनी इस कार के 2022 बलेनो फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक टीजर जारी करके इसकी झलक दिखाई थी। वहीं सोशल मीडिया पर नई बलेनो की तस्वीरें सुर्खियों में हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारुति ने आधिकारिक लॉन्च से पहले 2022 बलेनो के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी इस कार को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं नई बलेनो के बारे में...

यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी टाटा मोटर्स

कितनी होगी खास
अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट के अनुसार, नई बलेनो, मारुति की पहली कार होगी जिसमें 360 व्यू कैमरा फीचर देखने को मिलेगा। 360 व्यू कैमरे के अलावा, 2022 बलेनो हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी) स्क्रीन के साथ आएगी, जो इस सेगमेंट में ब्रांड की किसी भी कार के लिए पहली बार होगा। 

इसमें नया अपडेटेड 9 इंच का अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें सराउंड सेंस भी मिलेगा, जो ARKAMYS द्वारा संचालित होगा। 

विश्व में 2021 में टेस्ला के ईवी वाहनों की बिक्री 109 प्रतिशत बढ़ी

इंजन और माइलेज
बात करें पावर की तो 2022 मारुति बलेनो फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके पावर में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आएगा। 


 

Created On :   16 Feb 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story