बीएमडब्ल्यू सीई 04 ई-स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 130 किमी की रेंज

BMW CE 04 e-scooter launched in India, will get 130 km range on single charge
बीएमडब्ल्यू सीई 04 ई-स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 130 किमी की रेंज
इलेट्रिक स्कूटर बीएमडब्ल्यू सीई 04 ई-स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 130 किमी की रेंज
हाईलाइट
  • टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे BMW CE 04 ई-स्कूटर नाम दिया है। इस स्कूटर को ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और तीन स्टैंडर्ड राइडिंग मोड्स के साथ पेश किया गया है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 130 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगा। यही नहीं इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी। ऐसे कई फीचर्स इस स्कूटर में मिलेंगे, जो इसे सेग्मेंट फर्स्ट बनाते हैं।

बात करें कीमत की तो यह देश में मिलने वाले सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में शामिल होगा। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमतों के बारे में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। इसका खुलासा कंपनी अगले साल करेगी। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

बैटरी और पावर
इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर के लिए 31KW का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 130 किमी की रेंज देने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2.6 सेकेंड में 0-50 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे है। 

स्कूटर को चार्ज करने के लिए टाइप सी चार्जर का यूज किया जा सकता है। 2.3kW चार्जर से इसे 4 घंटे 20 मिनट के समय में 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं 6.9kW के फास्ट चार्जर से एक घंटे और 40 मिनट तक समय में फुल चार्ज किया जा सकता है।

फीचर्स
BMW CE 04 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ इको, रोड और रेन मोड नामक तीन स्टैंडर्ड राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। वहीं इसमें 10.25-इंच की टीएफटी डिस्प्ले मिलती है, जिससे इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। बात करें ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसके फ्रंट में ट्विन 265 मिमी डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क दिया गया है। इसमें एबीएस प्रो विकल्प के रूप में मिलता है, जो कॉर्नरिंग फ़ंक्शन के साथ आता है।
 
 

Created On :   11 Dec 2022 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story