बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर भारत में हुई लॉन्च, जानें इस बाइक की कीमत और फीचर्स

BMW F 900 XR launch in India, know price and features
बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर भारत में हुई लॉन्च, जानें इस बाइक की कीमत और फीचर्स
दमदार मोटरसाइकिल बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर भारत में हुई लॉन्च, जानें इस बाइक की कीमत और फीचर्स
हाईलाइट
  • बाइक की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है
  • महज 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारत में अपनी नई दमदार मोटरसाइ​किल एफ 900 एक्सआर (BMW F 900 XR) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.3 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी के अनुसार यह बाइक महज 3.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 
200 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

आपको बता दें कि, बाइक को देश में पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में पेश किया गया है। कंपनी ने नई इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है और इसे अधिकृत डीलरशिप पर भी बुक किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार, BMW F900 XR की डिलीवरी इस साल जून तक शुरू होने वाली है।

BMW F900 XR फीचर्स
बीएमडब्लू एफ 900 में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मल्टी फंक्शन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसे बिना स्मार्टफोन में ऐप इंस्टॉल भी मोबाइल फोन और मीडिया फंक्शन का उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए राइडर फोन कॉल, म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स का उपयोग ​भी किया जा सकता है। साथ ही बाइक में बीएमडब्लू मोटररैड कनेक्टिविटी ऐप के साथ रूट इंपोर्ट और डिस्प्ले पर मल्टीपल पॉइंट गाइडेंस का फीचर भी दिया गया है।

इसमें डायनामिक ईएसए, कीलेस राइड और सेंटर स्टैंड शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एक एक्टिव पैकेज भी दिया गया है जिसमें राइडिंग मोड्स प्रो, डायनेमिक इंजन ब्रेक कंट्रोल (MSR), हीटेड ग्रिप्स, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS प्रो और केस होल्डर मिलता है

इंजन और पावर
बात करें BMW F900 XR के पावर की तो इस बाइक में 895 cc का चार सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह वाटर कूल्ड तकनीक पर आधारित है, जो 105 Bhp की मैक्सिमम पॉवर और 92 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ दो ओवरहेड कैमशाफ्ट दिया गया है। 

Created On :   15 April 2022 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story